यूपी के इस विश्वविद्यालय ने देश को दिया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, अजीत डोभाल भी रहे हैं छात्र
- कानपुर का छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ऐसा यूनिवर्सिटी है। जिसने न केवल देश को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिया। बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी दिया। अजीत डोभाल भी विवि से संबद्ध क्राइस्ट चर्च कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
यूपी का छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय यानी सीएसजेएमयू एक ऐसा विश्वविद्यालय, जिसने न केवल देश को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी दिया है। पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर मनाए जा रहे विश्व छात्र दिवस के अवसर पर ‘हिन्दुस्तान’ ने कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के ऐसे पूर्व छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई। यहां के पूर्व छात्र देश-दुनिया में विज्ञान, कला, सुरक्षा, उद्योग, राजनीति समेत हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान कर रहे हैं।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कैंपस में पढ़ाई का दौर तो नया है लेकिन यहां से संबद्ध महाविद्यालयों का इतिहास 100 साल से भी पुराना है। डीएवी कॉलेज, जो क्रांतिकारियों का गढ़ भी रहा, इसके हॉस्टल में कभी चंद्रशेखर आजाद शरण लेते थे। इसी कॉलेज से देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित अटल विहारी वाजपेयी ने एलएलबी की पढ़ाई की है। वे कॉलेज के जिस हॉस्टल में रहते थे, उस कमरे को संरक्षित रखा गया है। इसी तरह, देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसी विवि से संबद्ध क्राइस्ट चर्च कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की।
संगीत के क्षेत्र की बात करें तो कवि और बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गीत देने वाले गोपाल दास नीरज ने भी डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है। अपनी सुरीली आवाज से पूरी दुनिया में जादू बिखेरने वाले अभिजीत भट्टाचार्य और अपनी फिल्मों से घर-घर हंसी भरने वाले डायरेक्टर डेविड धवन भी इसी विवि के छात्र रहे हैं। सेना की बात करें तो एडमिरल विष्णु भागवत और एयर मार्शल आरसी बाजपेई इसी विवि के छात्र रहे हैं।
अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ हॉसटॉन की आठवीं चांसलर बनी डॉ. रेणु खटोर ने भी कानपुर से ही स्नातक की पढ़ाई की है। उद्योग के क्षेत्र में भी विवि के छात्रों का दबदबा रहा। पूरी दुनिया में अपने लेदर के माध्यम से अमिट छाप बनाने वाले रेड एंड टेप के मालिक इरशाद मिर्जा और सुपर हाउस के मालिक मुख्तारुल अमीन ने भी इसी विवि से पढ़ाई की है। क्रिकेट में भारत को अंडर-19 विश्वकप जिताने के बाद भारतीय टीम को कई बार गौरवान्वित महसूस कराने वाले मो. कैफ भी इसी विवि के छात्र हैं। कर्नाटक और केरल के राज्यपाल रहे टीएन चतुर्वेदी विवि के छात्र रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित कवि श्याम नारायण पांडेय ने भी विवि से डिग्री ली है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि पूर्व छात्र देश-दुनिया में लगातार शहर व विवि का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के छात्र राजनीति, संगीत, खेल, उद्योग, विज्ञान, कला समेत सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विवि में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों को पढ़ाया जा रहा है। जिससे युवा उनके दिखाए रास्ते पर चलकर अपना और समाज का कल्याण कर सकें।