Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Sisamau by election Clashes between BJP and SP during voting 49 percent voting

कानपुर सीसामऊ उपचुनाव: मतदान के दौरान भाजपा और सपा के बीच झड़प, 49.13% हुआ मतदान

  • सीसामऊ में तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसदी वोट पड़े। दरअसल वोटिंग के दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने पुलिस पर आरोप लगाए। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने धरना-प्रदर्शन किया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 20 Nov 2024 09:49 PM
share Share

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसदी मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने पुलिस पर आरोप लगाए। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने पुलिस पर आरोप लगाकर जीजीआईसी मतदान केंद्र के सामने धरना-प्रदर्शन किया। मतदाताओं को परेशान करने वाले दो दरोगा चुनाव आयोग के निर्देश पर निलंबित कर दिए गए।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। उधर, सपा की ओर से मतदाताओं को रोकने को लेकर पुलिस पर आरोप लगते रहे। नसीम सोलंकी ने एक्स पर वोटरों को रोकने के कई वीडियो अपलोड कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सपा के दोनों विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी को नजरबंद कर दिया था।

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद खाली हुई सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी और सुरेश अवस्थी के बीच कांटे की टक्कर दिखी। टकराव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर भारी फोर्स तैनात की थी। बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें:UP उपचुनाव में सपा और BJP को कितनी सीटें?जानें Times Now के एग्जिट पोल के आंकड़े

नसीम ने पुलिस पर समुदाय विशेष के लोगों को मतदान से रोकने के आरोप लगाए। हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जुबली इंटर कॉलेज, श्रमिक सेंटर चमनगंज, श्रमिक स्कूल गांधी पार्क के पास नसीम की पुलिस से कई बार झड़प हुई। जीजीआईसी पर पार्टी एजेंट को पीटने को लेकर सुरेश अवस्थी ने समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने पर वह दूसरे केंद्र चले गए। हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, चमनगंज के मतदान केंद्रों पर कर्फ्यू सा माहौल दिखा। चारों तरफ बेरीकेडिंग के साथ भारी फोर्स तैनात रही।

उपचुनाव एक नजर में

कुल मतदाता - 2,71,042

कुल मतदान - 49.13 फीसदी

कुल पुरुष मतदान - 52.76 फीसदी

कुल महिला मतदान - 45.02 फीसदी

कुल मतदान केंद्र - 48

कुल मतदेय स्थल - 275

ये भी पढ़ें:आरोप-प्रत्यारोप के बीच कुंदरकी सीट पर 57.7% वोटिंग, 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
अगला लेखऐप पर पढ़ें