Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur CSJMU Vice Chancellor Vinay Pathak gets a shooter threat, no one will be able to save him

कानपुर सीएसजेएमयू कुलपति विनय पाठक को ‘शूटर’ की धमकी, कोई बचा नहीं पाएगा.. सर

  • यूपी के कानपुर में सीएसजेएमयू कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को ‘शूटर’ की धमकी मिली है। पुलिस की मानें तो धमकी के पीछे एक शूटिंग का खिलाड़ी है, जिसे विश्वविद्यालय की एक शूटिंग प्रतियोगिता के परिणाम से असंतोष था। पुलिस बहुत जल्द उस तक पहुंच जाएगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर सीएसजेएमयू कुलपति विनय पाठक को ‘शूटर’ की धमकी, कोई बचा नहीं पाएगा.. सर

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को ‘शूटर’ ने धमकी दी है। कल्याणपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक धमकी के पीछे एक शूटिंग का खिलाड़ी है, जिसे विश्वविद्यालय की एक शूटिंग प्रतियोगिता के परिणाम से असंतोष था। पुलिस बहुत जल्द उस तक पहुंच जाएगी।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 18 जनवरी की रात अनजान नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही कॉल करने वाले ने गालीगलौज शुरू कर दी। कॉल काटने पर कुछ देर बाद ही दूसरे अनजान नंबर से कॉल की गई। इस बार भी लगातार अभद्रता करने के साथ देख लेने की धमकी दी गई। कुछ देर बाद तीसरे अनजान नंबर से कॉल की गई। इस बार भी कॉल करने वाले ने अभद्रता की। मना करने पर धमकी दी कि तुम्हें देख लूंगा। कोई बचा नहीं पाएगा। अगले दिन प्रो. पाठक ने विवि के सुरक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को तहरीर भेज दी थी। पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक धमकी के पीछे शूटिंग से जुड़ा एक खिलाड़ी है। विश्वविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं में वह भी शामिल हुआ था और उसके परिणाम को लेकर नाराज था। कुछ दिन पहले उसने एक साथी संग विश्वविद्यालय में घुस कर एक वरिष्ठ अधिकारी से भी अभद्रता की थी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ‘शूटर’ भूमिगत हो गया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:योगी के मंत्री की बहन से ठगी में पूर्व MLA गिरफ्तार, पत्नी को भी ढूंढ रही पुलिस

दूसरों के फोन से धमकी

सूत्रों के मुताबिक ‘शूटर’ ने धमकी देने के लिए न तो अपने फोन का इस्तेमाल किया न ही नया सिम लिया। उसने अपने परिचितों के फोन लेकर धमकी वाली कॉल कीं। पुलिस ने कुलपति द्वारा दिए गए नंबरों की जांच-पड़ताल शुरू की। धमकी में इस्तेमाल नंबरों में एक नंबर किसी महिला का निकला है। उससे पूछताछ में ‘शूटर’ का सुराग लगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें