Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out in Lucknow airport vvip lounge late at night causing panic

लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप

  • लखनऊ एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर के पास वीवीआईपी लाउंज में देर रात आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। फएसओ सरोजनीनगर की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पार काबू पाया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप

लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में बुधवार देर रात आग लग गई। आग बढ़ने पर हड़कंप मच गया। लपटें उठते देख एयरपोर्ट कर्मियोंआग पर काबू पाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर सरोजनीनगर फायर स्टेशन को सूचना दी गई। जिसके बाद एफएसओ सरोजनीनगर की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पार काबू पाया। हालांकि हादसे के वक्त वीवीआईपी लाउंज में कोई था नहीं, लाउंज खाली था। बड़ा हादसा टल गया। आग से लाउंज में रखा सामान और फाल सिलिंग जल गई है।

एफएसओ सरोजनीनगर सुमित के मुताबिक, अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार रात करीब 23.15 बजे आग लग गई है। आग की लपटें देख कर कर्मचारियों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से दी गई। आनन-फानन सूचना पाकर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फोम टेण्डर की मदद से आग को काबू करने का प्रयास किया गया। लाउंज में आग लगने के साथ ही काफी धुआं भर गया था। जिसके कारण राहत कार्य में परेशानी होने लगी। दमकल कर्मचारी बीए सेट का प्रयोग कर किसी तरह से लाउंज में दाखिल हुए। इस बीच सीएफओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। दमकल कर्मचारियों ने लाउंज के अंदर जाकर देखा की तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:लखनऊ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्र
ये भी पढ़ें:भूखा है टाइगर, घर से न निकलें, लखनऊ के कई इलाकों को वन विभाग ने किया अलर्ट

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि स्टेट हैंगर के पास ही वीवीआईपी लाउंज है। हादसे के वक्त लाउंज खाली था। आग लगने पर तत्काल काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद का करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें