Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजWoman Harassed by Obscene WhatsApp Messages Beaten for Complaining in Chouhanapur

महिला को अभद्र मैसेज भेजने में चार पर रिपोर्ट दर्ज

क्षेत्र के चौहनापुर गांव में महिला को व्हाट्सऐप पर अभद्र मैसेज भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। महिला को शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 2 Sep 2024 12:57 PM
share Share

सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के चौहनापुर गांव में युवकों द्वारा अभद्र मैसेज महिला के व्हाट्सऐप पर भेज कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के चौहनापुर गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी बंटू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी मुकेश पुत्र रघुवीर सिंह ने उसके व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेजे थे। कुछ ही देर बाद गांव निवासी रोहित, गोलू, राहुल पुत्रगण सत्यपाल के द्वारा अभद्र मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। आरोप है कि जब उन लोगों से इस मामले की शिकायत की तो गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुन गांव वालों को आता देख सभीआरोपी जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल किए गए अभद्र मैसेज का स्क्रीनशॉट महिला के पास मौजूद है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने उन सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें