Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTribute to Martyrs SP Leaders Hold Memorial for Fallen Soldiers in Poonch-Rajouri

सपाइयों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

Kannauj News - जम्मू कश्मीर के पुंछ-रजौरी में हुए हादसे में शहीद हुए पांच जवानों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सपा नेताओं द्वारा किया गया। इस सभा में शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। सपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on
सपाइयों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

तिर्वा, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पुंछ-रजौरी में हादसे का शिकार हुए सेना के पांच जवानों की शहादत पर सपा नेताओं ने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही उन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के निकट एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए सपा नेता अवनीश यादव ने कहा कि इस हादसे से काफी गहरा दुःख पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ है। उन्होंने केन्द्रीय रक्षामंत्री से शहीद परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग रखी है। इस मौके पर सपाईयों ने कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धाजंलि सभा में सुखेन्द्र यादव, रवि यादव, सुचेन्द्र, अभिषेक, सद्दाम, सतेन्द्र कुमार, सनी पटेल समेत कई सपाई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें