Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTrain Delayed Due to Buffalo Collision on Railway Track in Kannauj

रेलवे ट्रैक पर भैंस से टकराई छपरा एक्सप्रेस, 20 मिनट तक ट्रैक बाधित

- रेलवे ट्रैक बाधित, कासगंज से कानपुर जा रही एक्सप्रेस भी 15 मिनट तक खड़ी रहीगुगरापुर, कन्नौज: बुधवार को फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस चप

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 17 Sep 2024 06:47 PM
share Share

गुगरापुर, कन्नौज: बुधवार को फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस चपेट में रेलवे लाईन पर खड़ी भैंस आ गई। वहीं भैंस को हटाने के चलते रेलवे मार्ग काफी समय बाधित रहा। मिरगावां क्रासिंग गुमटी न. 112 सी के आगे मोड़ के पास 98/1/2 के पास लगभग 3:26 बजे छपरा एक्सप्रेस की चपेट में रेलवे ट्रैक पर खड़ी भैंस आ गई। टक्कर के बाद भैंस के चीथड़े इंजन में फंस गए। जिन्हें हटाने में रेलवे कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके चलते एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। कर्मचारियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक की सफाई करने के बाद छपरा एक्सप्रेस वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। इसके बाद 4:14 गुजरी कासगंज से कानपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग 15 मिनट तक खड़ी रही। मिरगावां गुमटी नंबर 112 सी पर ड्यूटी पर मौजूद गेटमैन राजवीर ने बताया कि घटनास्थल गुमटी से दूर होने के चलते वह वहां नहीं पहुंच पाए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से रेलवे ट्रैक की चाभियां उखड़ गई थीं, जिन्हें विभागीय कर्मचारियों द्वारा तुरंत सही कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें