घायल मजदूर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
Kannauj News - तालग्राम में थ्रेसरिंग के दौरान गेहूं का गठ्ठर ले जाते समय पंकज राजपूत (35) घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी उपासना और मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज दो भाइयों में...

तालग्राम, संवाददाता। खेत में थ्रेसरिंग के दौरान गेहूं का गठ्ठर ले जाते समय घायल हुए मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी पंकज राजपूत (35) पुत्र बीरेंद्र सिंह नौ अप्रैल को गांव के नीलू के खेत में थ्रेसर से गेहूं की कटाई कराने गया था। गेहूं का गठ्ठर ले जाते समय पैर फिसलने से पंकज राजपूत की गर्दन में झटका लग गया और वह वही गिर पड़ा। आनन फानन में लोगों ने सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज से केजीएमयू अस्पताल लख़नऊ रेफर कर दिया गया। वहां पर सोमवार तड़के इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। देर शाम शव घर पहुंचते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी उपासना और मां शीला देवी पंकज की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक पांच वर्ष की बेटी काव्या व एक दो वर्ष का बेटा अमन है। मृतक मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।