मैनपुरी को हराकर फाइनल में पहुंची कानपुर की टीम
Kannauj News - फोटो 15-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह।-कानपुर के शुभम को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसिकंदरपुर, संवाददाता। भारतीय शिक्ष
सिकंदरपुर, संवाददाता। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मैनपुरी और कानपुर की टीम के बीच खेला गया। कानपुर ने एक विकेट से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। विक्रम क्रिकेट क्लब मैनपुरी की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए। कानपुर टीम के गेंदबाज गौरव ने तीन और शुभम ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी शक्ति क्रिकेट क्लब कानपुर की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। बल्लेबाज सूरज ने 55 और आदित्य ने 32 रनों के साथ कानपुर की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही जीत के लिए आवश्यक 221 रन बनाकर एक विकेट से मैच लिया और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल ने कानपुर टीम के खिलाड़ी शुभम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान दर्शकों ने आतिशबाजी छुड़ाकर व बैंडबाजों के साथ विजेता टीम का स्वागत किया। अचल सक्सेना, देवप्रकाश पालीवाल, रजनीकांत दुबे, आकाश मिश्रा, प्रभाकर रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।