जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट, चार पर केस
Kannauj News - तालग्राम में जमीनी विवाद के चलते चार लोगों ने सुरेश चंद्र के घर में घुसकर मारपीट की। सुरेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी जमीन पर अवैध दीवार बनाई और विरोध करने पर...

तालग्राम, संवाददाता। जमीनी विवाद के चलते चार लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर दीनदारपुर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिसंबर को गांव के हरेंद्र उर्फ संतीश चंद्र व इशेंद्र उर्फ बबलू, इतेंद्र उर्फ टुनटुन पुत्रगण रतिराम, सोनू पुत्र इशेंद्र ने जबरियन उनकी जमीन पर दीवार बना ली। 31 जनवरी 2025 को विरोध करने पर सभी लोग गाली गलौज करते हुए उनके घर घुस आए। लाठी डंडे और लात घूसों से बेहरहमी के साथ मारपीट करने लगे। जब उनकी पुत्री दीप्ति व साले जगदीश का पुत्र गुड्डू निवासी दिबियापुर बचाने आया तो उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। तब उन्होंने पुलिस में शिकायत पत्र दिया था। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया था। लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने नही आए। दोबारा धमकी मिली पर पीड़ित ने चारों आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।