Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDelay in National Livestock Census in Kannauj Training Completed but Counting Stalled

राष्ट्रीय पशुगणना पर रोक, कन्नौज को नए आदेश का इंतजार

कन्नौज में राष्ट्रीय पशुगणना में देरी हो गई है, जो कि एक सितंबर से शुरू होनी थी। पशुपालन विभाग ने 108 गणनाकार और 13 सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया था, लेकिन ऑनलाइन गणना अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 20 Sep 2024 03:07 AM
share Share

कन्नौज। जनपद में होने वाली राष्ट्रीय पशुगणना में देरी हो गई है, जो कि एक सितंबर से शुरू होनी थी। पशुपालन विभाग द्वारा जनपदवार महिषवंशी, गोवंश समेत विभिन्न प्रजाति के पशुओं की गणना की जानी थी, लेकिन अब तक यह शुरू नहीं हो पाई है। पशु गणना के लिए जिले के 108 गणनाकार और 13 सुपरवाइजरों को अगस्त माह में ही प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन ऑनलाइन गणना किन्हीं कारणों से अब तक शुरू नहीं हो सकी है। पशु चिकित्साधिकारी डा. कर्णवीर सिंह ने बताया कि पशु गणना राष्ट्रीय कार्यक्रम है, अभी कुछ प्रदेशों में पशु गणना की तैयारियां पूर्ण न होने के कारण से सभी जगह रोका गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 20 वीं पशु गणना भी ऑनलाइन ही हुई थी। गणनाकार को ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार की आबादी के बीच एक को जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि शहरी क्षेत्रों में चार हजार की आबादी के बीच एक गणना कार का दायित्व सौंपा गया है। जिनका मौके से ही पशुओं की गणना करने और उसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में डालकर फीड करना है। लेकिन किसी कारण से इसे फिलहाल रोक दिया गया है।पशुगणना के लिए जिले के गणनाकार और सुपरवाइजर शासन से गणना शुरू करने के इंतजार में बैठे हैं। ऐसे में पशु गणना पूरा करने का समय भी बढ़ाए जाने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें