Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCyclone Disrupts Life in Jagatpur Trees Block Road and Power Outage Continues

चक्रवाती तूफान के दो दिन बाद भी गांव का संपर्क मार्ग अवरुद्ध

जलालाबाद के जगतपुर में रविवार को आए चक्रवाती तूफान ने कई पेड़ उखड़ दिए, जिससे गांव का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया। दो दिनों बाद भी पेड़ नहीं हटाए जा सके, जिससे ग्रामीणों को बाहर जाने में कठिनाई हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 10 Sep 2024 05:49 PM
share Share

जलालाबाद, संवाददाता। ब्लॉक की फरिकापुर ग्राम पंचायत के मजरा जगतपुर में रविवार दोपहर आए चक्रवाती तूफान में तमाम पेड़ उखड़ गए थे। इससे गांव का इकलौता संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया था, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी मंगलवार को सड़क से पेड़ नहीं हटाए जा सके। इस कारण ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगतपुर गांव को जिला मुख्यालय और अन्य कस्बों से जोड़ने वाली सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है, जोकि तीसरे दिन मंगलवार को भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोग किसी भी तरीके से गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसें और वैन लगभग आधा किलोमीटर दूर खड़ी करनी पड़ती हैं, फिर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को साथ लेकर खेतों से जाकर बस तक पहुंचाते हैं।

गांव से बाहर बच्चों को लेने आए बस के इंतजार में खड़े शैलेन्द्र कटियार और सूरज कटियार ने बताया कि सड़क पर पेड़ गिर जाने से ग्रामीणों को गांव में ही रहना पड़ रहा है। बच्चों को सुबह और दोपहर छुट्टी के समय यहां तक छोड़ना और बुलाना पड़ता है। गांव में बीमारी से परेशान मरीजों को भी किसी भी वाहन से अस्पताल नहीं ले जा सकते। जगतपुर के ग्रामीणों ने बताया कि फरिकापुर निवासी ग्राम प्रधान अमीनुर्हमान को भी कई बार फोन करके समस्या से अवगत कराया, लेकिन प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और न ही वे देखने आए। लोगों ने प्रशासन से जल्द ही सड़क से पेड़ हटवाने की गुहार लगाई है।

अब तक सुचारू नहीं हो सकी बिजली व्यवस्था

गांव में रविवार को तालाब किनारे खड़ा बिजली का खंभा पेड़ गिरने से तालाब में गिर गया था। इस कारण गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। मंगलवार को खंभा लगाने का कम शुरू किया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विधुत आपूर्ति बाधित थी। ग्रामीणों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें