सडक़ हादसे में घायल बेकरी संचालक की मौत
Kannauj News - मैनपुरी जनपद में सडक़ हादसे में घायल हुए बेकरी संचालक गफ्फार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई। उनके चार बच्चे हैं और पत्नी शबनम सहित परिवार में कोहराम मच गया।...
छिबरामऊ, संवाददाता। मैनपुरी जनपद में सडक़ हादसे में घायल हुए बेकरी संचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोपहर बाद उनका शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चार बच्चे हैं, जिनमें एक बड़ी बेटी की तीन साल पहले शादी हो चुकी है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी गफ्फार (40) पुत्र आविद अली गाजियाबाद के डासना कस्बे में बेकरी का काम करते थे। 15 दिन पहले वह अपने घर आए थे। 7 दिसंबर को वह अपनी बहन नूरबानो के यहां देवी रोड बाईपास मैनपुरी गए थे। वहां रास्ते में अचानक नील गाय आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मैनपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया गया था। 9 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सोमवार को अचानक उनकी मौत हो गई। सैफई में पोस्टमार्टम के बादजब उनका शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी मौत से पत्नी शबनम, पुत्र फरीद, पुत्री फरीन, फरदीन व मंतशा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।