Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजBajrang Dal Official Attacked While Rescuing Tube Well Operator in Kannauj

हमलावरों ने ट्यूबवेल ऑपरेटर से की मारपीट, चाकू से किया हमला

कन्नौज में बजरंग दल के पदाधिकारी आकाश बाजपेयी को ट्यूबवेल ऑपरेटर ब्रजेश यादव को बचाते समय युवकों ने चाकू से घायल कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 15 Sep 2024 05:26 PM
share Share

कन्नौज, संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले में ट्यूबवेल ऑपरेटर को पीट रहे युवकों से उसे बचाने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारी पर भी युवक हमलावर हो गए। इस दौरान गर्दन में चाकू लगने से वह और ट्यूबवेल ऑपरेटर दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जेरकिला निवासी ब्रजेश यादव मोहल्ले के ही एक ट्यूबवेल पर ऑपरेटर का काम करता है। शनिवार शाम अचानक लाइट चली गई। इस बीच मोहल्ले का ही चांद खां अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्यूबवेल पर पहुंच गया और गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने ट्यूबवेल ऑपरेटर पर चाकूओं से हमला कर दिया। इस दौरान मंदिर जाने को निकले बजरंगदल के जिला सह संयोजक आकाश बाजपेयी वहां रुके और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इस बीच युवको ने बजरंग दल पदाधिकारी पर भी चाकू से वार कर दिया। उनका आरोप है कि हमलावरों ने उनकी गर्दन रेतने का प्रयास किया। मारपीट के दौरान शोरगुल सुन वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसपर हमलावर मौके से भाग गए। हमले में घायल बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश बाजपेयी और ट्यूबवेल ऑपरेटर ब्रजेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाईं गईं हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें