Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jo tumako ho pasand vahee baat kahenge Priyanka Gandhi took a dig at the digital media policy of Yogi government.

जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की डिजिटल मीडिया नीति पर ऐसे कसा तंज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार की नई डिजिटल नीति को लेकर गुरुवार को तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए। कहा कि तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात, डिजिटल नीति सच को दबाने का एक और तरीका है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 10:13 AM
share Share

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार की नई डिजिटल नीति को लेकर गुरुवार को तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए। डिजिटल मीडिया नीति में श्रेणीवार आठ लाख महीना तक देने का प्रावधान है। इसी को लेकर प्रियंका ने पूछा कि न्याय मांग रही महिलाओं की आवाज और 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे।

प्रियंका गांधी ने इसे लेकर 'एक्स' पर लिखा कि जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे। उप्र सरकार की सोशल मीडिया नीति में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएंगी? 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे?

ये भी पढ़े:फेसबुक, यूट्यूब पर करें योगी सरकार की योजनाओं का प्रचार, हर महीने मिलेंगे लाखों

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? कांग्रेस महासचिव ने तंज कसते हुए कहा कि तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात, डिजिटल नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?

गौरतलब है कि योगी सरकार ने एक नई डिजिटल मीडिया नीति का मसौदा तैयार किया है। इसमें किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को ऑनलाइन डालने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया है। राज्य सरकार फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इनके अकाउंट धारकों और प्रभावशाली व्यक्तियों को उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स के आधार पर प्रति माह आठ लाख रुपये तक का भुगतान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें