Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jio Fiber manager kidnapped in UP hatras ransom of Rs 20 lakhs demanded in the name of Tillu Tajpuria

यूपी में जियो फाइबर के मैनेजर का अपहरण, टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर मांगी बीस लाख फिरौती

यूपी के हाथरस से जियो फाइबर कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर बदमाशों ने बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी है। अपने को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताकर प्रबंधक की पत्नी को वीडियो व व्हाटस-एप काल करके फिरौती की रकम मांगी गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, हाथरस कार्यालय संवाददाताFri, 3 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के हाथरस से जियो फाइबर कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर बदमाशों ने बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी है। अपने को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताकर प्रबंधक की पत्नी को वीडियो व व्हाटस-एप काल करके फिरौती की रकम मांगी गई है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बिहार के बेगूसराय के रहने वाले अभिनव भारद्वाज हाथरस में जियो फाइबर कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी स्वीटी भारद्वाज के साथ कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की नवल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। पत्नी ने कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि वह दिल्ली की रहने वाली है। उसके पति एक जनवरी की दोपहर घर से सिकंदराराऊ की कहकर निकले थे।

शाम को साढ़े छह से सात बजे के बीच उनसे बातचीत हुई। रात साढ़े आठ से नौ बजे के करीब अभिनव की अपने सहकर्मियों से भी बातचीत हुई, लेकिन रात नौ बजे के बाद उसके पति का फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और खुद को किडनैपर बताकर 20 लाख रुपये की मांग करने लगा। फोन करने वाला खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बता रहा है।

परिवार ने मीडिया से बनाई दूरी

मैनेजर के अपहरण के बाद उसके परिवार के लोग भी बिहार से हाथरस आ गए हैं। पत्नी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है, लेकिन परिवार का कोई सदस्य मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से बच रहा है।

वीडियो कॉल कर रहे अपहरणकर्ता

अभिनव के अपहरण के बाद से पत्नी के पास सामान्य कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल किए जा रहे हैं। पत्नी से 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है। कॉल डिटेल पुलिस को दे दी गई है। फिरौती का मामला होने के बाद स्थानीय पुलिस व एसओजी के साथ साथ अन्य एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं।

कौन है टिल्लू ताजपुरिया गैंग?

टिल्लू ताजपुरिया दिल्ली और हरियाणा का गैंगेस्टर रहा है। वर्ष 2023 में तिहाड़ जेल के अंदर दूसरे गैंग ने टिल्लू पर जानलेवा हमला किया था। उपचार के दौरान टिल्लू ताजपुरिया की मौत हो गई थी। अपहरणकर्ता खुद को टिल्लू गैंग का सदस्य बता रहा है।

सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के अनुसार पत्नी की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिल जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें