Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीRailway Workshop Welcomes New NCRMS President R D Sharma Amidst NPS Opposition

एनसीआरएमएस की रेलवे वर्कशॉप शाखा का गठन

एनसीआरएमएस की रेलवे वर्कशॉप शाखा का गठनकेन्द्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा का वर्कशॉप में हुआ स्वागत, ओपीएस की मांग उठाईझांसी,संवाददाता एनसीआरएमएस के केन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 17 Sep 2024 05:04 PM
share Share

झांसी,संवाददाता एनसीआरएमएस के केन्द्रीय अध्यक्ष आर डी शर्मा के नवनिर्वाचित पर रेलवे वर्कशॉप में जोरदार स्वागत हुआ। एनपीएस व यूपीएस लाने के विरुद्ध कर्मचारियों ने वर्तमान मान्यता प्राप्त संगठनों का विरोध एवं मान्यता के चुनाव में कर्मचारी विरोधी नीतियों का समर्थन करने वाली यूनियन व फेडरेशन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर एससीआरएमएस व एनसीआरडब्ल्यूएस के संयुक्त मतदान में जाने का निर्णय लिया गया। इसमें एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बधू एवं पदाधिकारियों का समर्थन प्राप्त है, जो एक राष्ट्रीय स्तर पर एनपीएस के विरुद्ध मुहिम चला रहे है। केन्द्रीय अध्यक्ष आर डी शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने एनपीएस के सभी कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस मौके पर वर्कशॉप शाखा का गठन किया गया। इसमें शाखा अध्यक्ष माधव सिंह, शाखा सचिव अनिरुद्ध सिंह, उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, सुमंत प्रजापति व संयुक्त शाखा मंत्री सचेन्द्र को चुना गया। सहायक महामंत्री आशीष सागर, मनमोहन सिंह, विनय बहादुर, संगठन मंत्री धमेन्द्र कुमार को चुना गया। साथ ही 25 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठित की गई। केन्द्रीय अध्यक्ष आर डी शर्मा इससे पूर्व एनसीआरईएस के सहायक महामंत्री व झांसी मण्डल मंत्री के अलावा एनएफआईआर कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके है। उन्ही के निर्देशन में मान्यता के चुनाव में एनसीआरईएस झांसी मण्डल में 57 प्रतिशत मत पाकर मान्यता प्राप्त यूनियन में शामिल हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें