Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीPolice Constable Suspended for Misconduct in Jhansi Creates Ruckus at Toll Plaza

सिपाही ने थाने में किया हंगामा, थाना प्रभारी से अभद्रता

सिपाही ने थाने में किया हंगामा, थाना प्रभारी से अभद्रताएसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंडकानपुर देहात का रहने वाला है सिपाही, पुलिस लाइन झांसी में है तै

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 8 Nov 2024 06:44 PM
share Share

सिपाही ने थाने में किया हंगामा, थाना प्रभारी से अभद्रता एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

कानपुर देहात का रहने वाला है सिपाही, पुलिस लाइन झांसी में है तैनात

पुलिस जांच में जुटी, डॉक्टरी को भेजा, मचा हड़कंप

फोटो नंबर 08 चिरगांव थाने में हंगामा करता सिपाही।

झांसी (चिरगांव), संवाददाता

चिरगांव थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही ने सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन में पहुंचकर बीती देर रात जमकर हंगामा कया। विरोध करने पर कर्मचारियों से भी अभद्रता की । वहीं शिकायत पर पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्शा। उसे थाने लाया गया तो थाना प्रभारी के साथ भी अभद्रता कर दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। बाद में उसे मेडीकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। सिपाही कानपुर देहात का रहने वाला है और उसकी तैनाती पुलिस लाइन झांसी में बताई जा रही है। वहीं सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

बा-वर्दी सिपाही देवेंद्र यादव बीती देर रात स्कूटी से कानपुर से झांसी की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन पर पहुंचा और नशे की हालत में वहां मौजूद कर्मचारियों से उलझने लगा। कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह गाली-गलौज करने लगा। प्लाजा डिप्टी मैनेजर आशीष कुमार तिवारी ने कहा कि उसने बताया कि वह झांसी पुलिस लाइन में तैनात है। नशे की हालत में कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगा। बाद मारपीट पर आमादा हो गया। इस पी आर बी 112 पर सूचना दी । इसके साथ ही चिरगांव पुलिस को भी अवगत कराया । पुलिस ने हंगामा कर रहे सिपाही को पकड़ा तथा उसे थाने ले आई। यहां आकर उसने थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे और स्टॉफ से अभद्रता कर दी। गाली-गलौज की। थाने में जमकर हंगामा किया । थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि सीएससी मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वह नशे की हालत में था। मामले की जांच की जा रही है।

बोले, एसपी ग्रामीण

मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सिपाही टोलकर्मियों के साथ अभद्रता कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी और 112 मौके पर पहुंच गए। सिपाही ने न केवल पब्लिक के साथ बल्कि पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। इसका एक वीडियो सामने आया है। जांच में पता चला कि गरौठा तहसील में उसकी ड्यूटी लगी थी। उसने बताया कि तबीयत खराब है तो गैर हाजिरी लगा दी थी। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

कोट:::::

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। आरोपी सिपाही डीके यादव को सस्पेंड कर दिया है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सुधा सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें