Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीJhansi IEC Workshop on Jal Jeevan Mission Held Emphasis on Water Conservation

जल बचाव को वैन ग्रामीणों के बीच पहुंची

जल बचाव को वैन ग्रामीणों के बीच पहुंचीफोटो नंबर 05 हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना करते अतिथि।झांसी (बंगरा), संवाददाताविकासखंड बंगरा सभागार कक्ष में राज्

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 28 Aug 2024 05:55 PM
share Share

झांसी (बंगरा), संवाददाता विकासखंड बंगरा सभागार कक्ष में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के बैनर तले आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिनी कार्यशाल हुई। अतिथियों द्वारा जलजीवन मिशन योजना की आई ई सी गतिविधि आयोजन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने जल बचाने के बारे में बताया। कहा कि इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का योगदान आवश्यक हैञ जल जीवन मिशन को सफल बनाना नितांत आवश्यक है। गिरजा शंकर साहनी ने जल संकट से होने वाले हालातों के बारे में बताया। प्रशिक्षक आशुतोष आर्य ने कहा, देश में 70% बीमारियां जल जनित हैं। इस दौरान अरुण सिंह तोमर, शाहरुख खान,आशित व्यास, ब्रजेंद्र दुवेदी,प्रधान मेहरबान सिंह, प्रधान, संजीवशर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें