नेशनल ओपन स्कूल क्विज में देशभर के छात्र दिखाएंगे प्रतिभा
आईआईटी कानपुर में उद्घोष के तहत नेशनल ओपन स्कूल क्विज 2024 आयोजित हो रहा है। यह प्रतियोगिता देशभर के स्कूलों में होगी और विजेताओं को 4 अक्तूबर को सम्मानित किया जाएगा। क्विज में कक्षा 5 से 12 के छात्र...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर में उद्घोष के तहत नेशनल ओपन स्कूल क्विज 2024 का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता देशभर के स्कूल में आयोजित की जाएगी। इसके विजेता चार अक्तूबर को आईआईटी कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। प्रतियोगिता एक से आठ सितंबर के बीच दो चरणों में होगी। इसमें तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और सामान्य ज्ञान परीक्षण को ध्यान में रख क्विज तैयार किए गए हैं। प्रतियोगिता में कक्षा पांच से 12 के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। कक्षा पांच व छह के छात्र लिटिल चैम्प्स, कक्षा सात व आठ के छात्र सुपर नोवा, कक्षा 9 व 10 के छात्र द टाइटंस और कक्षा 11 व 12 के छात्र एलीट एक्सप्लोरर्स ग्रुप में हिस्सा लेगा। पहले चरण के शीर्ष 100 सफल छात्र दूसरे चरण के लिए आगे बढ़ेंगे। पहले चरण के सफल 100 छात्र दूसरे चरण में आठ सितंबर को हिस्सा लेंगे। छात्रों को क्विज में मदद करने के लिए यूपीएससी में आल इंडिया टॉप करने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव एक सत्र में सीधा संवाद करेंगे। टीम उद्घोष के प्रतियोगिता प्रमुख वंशिका और सूरज ने बताया कि विजेताओं की घोषणा और सम्मान समारोह चार अक्तूबर को आईआईटी कानपुर कैम्पस में होगा। विजेताओं को 50,000 रुपये से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए 28 अगस्त तक https://unosq.udghosh.org.in/individualregister पंजीकरण करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।