जाति पर टिप्पणी से भड़का लोधी-राजपूत समाज, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जाति पर टिप्पणी से भड़का लोधी-राजपूत समाज, डीएम को सौंपा ज्ञापनबोले, प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर तक करेंगे शिकायत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष से की मांफी
झांसी,संवाददाता राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर चले लोधी-राजपूत ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। नेताओं ने आरोप लगाया कि जयदेव पुरोहित ने जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। जिसे समाज बर्दास्त नहीं करेगा। नेताओं ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष से मांफी मांगने की बात कहते हुए कहा कि यदि मांफी नहीं मांगी तो इसकी शिकायत राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से की जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित व पूंछ सहकारी समिति के सभापति महेन्द्र राजपूत के बीच फोन पर तीखी झड़प हो गई थी। उक्त झड़प का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले लोधी, राजपूत समाज के दर्जनों नेता अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत रक्सा के प्रधान राजेन्द्र राजपूत व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राजपूत के साथ तमाम लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां जाति विशेष पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने कहा कि जाति विशेष पर टिप्पणी करना अनुचित है, इसे राजपूत समाज बर्दास्त नहीं करेगा । वह इस मामले में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक शिकायत करेंगे या फिर जयदेव पुरोहित अपनी गलती के लिए माफी मांगे। इसके बाद सभी लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पर जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान धीरेंद्र राजपूत, रिंकू राजपूत, लला राजपूत, जीतू राजपूत ,सुरजीत, संजय सिंह राजपूत ,योगेंद्र राजपूत, मनीराम राजपूत ,नरेंद्र सिंह राजपूत ,अशोक राजपूत ,देवी दयाल राजपूत, सहित तमाम समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।