मानद उपाधि मिलने पर क्षेत्रीय सांसद का नागरिक अभिनंदन
Jhansi News - मानद उपाधि मिलने पर क्षेत्रीय सांसद का नागरिक अभिनंदनदीनदयाल सभागार में हुए कार्यक्रम में 187 संगठनों ने किया सम्मानफोटो नम्बर 16 दीनदयाल सभागार में स
झांसी,संवाददाता क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि मिलने पर शनिवार नागरिक अभिनंदन किया गया। पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जिला जनकल्याण महासमिति एवं रानी झांसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वीरांगना लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी मानद उपाधि मिलना झांसी नहीं, बुन्देलखण्ड के लिए गौरव की बात है। यह उपाधि आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और जन-जन तक पहुंचाने पर प्रदान की गई है। इस मौके पर संसदीय क्षेत्र की 187 से अधिक प्रतिष्ठित सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षिक और धार्मिक संगठनों ने सांसद का सम्मान किया। इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी, महानगर धर्माचार्य पं हरिओम पाठक, बृजकिशोर हरभजन भार्गव, राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।