Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jayant Chaudhary said Love letters keep going on in politics what is RLD chief hint

राजनीति में ‘लव लेटर’ चलते रहते हैं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का क्या है इशारा

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को कहाकि राजनीति में चिट्ठी पॉलटिक्स के ‘लव लेटर’ चलते रहते हैं। यह कोई नई बात नहीं है और ना ही इनका कोई असर होता है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बड़ौतThu, 19 Sep 2024 03:37 PM
share Share

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी ने गुरुवार को छपरौली में देश के पहले दक्षता प्रशिक्षण केंद्र और फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि राजनीति में चिट्ठी पॉलटिक्स के ‘लव लेटर’ चलते रहते हैं। यह कोई नई बात नहीं है और ना ही इनका कोई असर होता है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर कांग्रेस की चिट्ठी पर जयंत तंज कस रहे थे। अखिलेश यादव के बयानों पर जयंत ने कहा कि उन्हें सिर्फ ट्वीट करना आता है, जितना चाहें ट्वीट करें। विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर टिप्पणी करते हुए जयंत ने कहाकि वह एक खिलाड़ी हैं अगर खेलेंगी तो ताली बजायेंगे। रालोद सुप्रीमों ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार किसानों से वसूली ना करे उनका खयाल रखे।

सरकार में हूं लेकिन किसानों की बात करता रहूंगा

इस दौरान किसानों ने जयंत चौधरी से गन्ना बकाया भुगतान व गन्ना मूल्य में वृद्धि के लिए कहा तो जयंत चौधरी ने कहा कि भले ही वह सरकार में शामिल हो गए हों, लेकिन किसानों के मुद्दों को लेकर उनका विचार नहीं बदला है। उनकी मुख्यमंत्री से किसानों के मुद्दे पर बात हुई है। गन्ना भुगतान और गन्ने के भाव दोनों में सफलता मिलेगी। कोशिश है कि इस बार गन्ने का भाव 400 पार हो जाए।

बागपत को मिला देश का पहला दक्षता प्रशिक्षण केंद्र

जयंत चौधरी ने छपरौली में देश के पहले दक्षता प्रशिक्षण केंद्र और फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अत्याधुनिक लैब से लैस दो मोबाइल बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र पर युवा सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी का प्रशिक्षण लेंगे। युवाओं को सेना और पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी तैयारी करेंगे। दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र पर स्पोर्ट इंजरी सेंटर भी होगा। यहां पर आर्थोपैडिक डॉक्टर, जिम ट्रेनर, डाइटिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ भी तैनात होंगे।

फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैंब से निखरेगा युवाओं का कौशल

चौधरी चरण सिंह राजकीय इंटर कॉलेज छपरौली में फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैब बनी है। इस लैब के एक कमरे में 25 कम्प्यूटर लगे हैं, जिनमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा एनिमेशन कोर्स सिखाया जाएगा। 24-24 बच्चों के दो बैच होंगे। इस लैब में प्रशिक्षण के लिए छात्रों को ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन कराना होगा। फ्यूचर स्किल लैब में युवाओं को थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, ऑटोबॉड़ी रिपेयर, केमिकल लैब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरटी, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, फैशन टेक्नोलाजी, ग्राफिक डिजाइन, स्वास्थ्य व समाजिक देखभाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रोबोट सिस्टम, जल प्रौद्योगिकी, वेल्डिंग, प्लास्टरिंग और पेस्ट्री बेकरी में कौशल निखारने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें