Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरWorld Diabetes Day Awareness Rally Launched by CMO in Jaunpur

मधुमेह दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

फोटो--04र को हरी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में कुंवर हरिवंश पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के तहत सभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 15 Nov 2024 12:52 AM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को हरी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में कुंवर हरिवंश पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के तहत सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी एनसीडी डा. राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह बदलती लाइफस्टाइल खान-पान और शारीरिक व्यायाम में कमी है। डा. केके पांडेय ने बताया कि डायबिटीज के कारण नसों, दिल और आंखों पर असर तो पड़ता ही है। साथ ही हड्डियों से जुड़ी समस्या बढ़ जाती है। हालांकि शुगर एक बहुत पुरानी बीमारी है, जिसे अपने खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह के लक्षण अत्यधिक प्यास लगना, अपरिहार्य वजन में कमी, बढ़ी हुई भूख, थकान महसूस करना, घावों का धीमा भरना इत्जैसे अन्य लक्षण है। डायबिटीज से बचाव के लिये स्वस्थ्य आहार, नियमित व्यायाम, दवा का पालन, नियमित जॉच, तनाव कम करें, पर्याप्त नींद, पर्याप्त पानी पीयें। रक्तचाप नियंत्रण रखने की सलाह दी गयी। प्रशिक्षण में एनसीडी सेल से जयप्रकाश गुप्ता, धीरज यादव एवं कुलदीप श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, एनसीडी क्लीनिक अमर शहीद उमानाथ सिंह, जिला चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें