राज्यपाल ने मांगा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की जानकारी
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता।की कुलपति को उनका पत्र भी आया है। पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और स्ववित्तपोषित योजनाओं के तहत संचालित श
जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी, डॉ. पंकज एल जानी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षिक पदों की जानकारी मांगा है। इसके लिए विश्वविद्यालय की कुलपति को उनका पत्र भी आया है। पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और स्ववित्तपोषित योजनाओं के तहत संचालित शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की संख्या, इनमें स्वीकृत, भरे और रिक्त पदों का सटीक विवरण संकलित किया जाए। यह जानकारी न केवल विश्वविद्यालय परिसर के लिए मांगी गई है, बल्कि इससे सम्बद्ध समस्त राजकीय, ग्राण्ट-इन-ऐड और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के लिए भी जरूरी है। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जानकारी देनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।