Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTeachers Union Demands Inclusion in Old Pension Scheme in Jaunpur

समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना मे शामिल करने की मांग

Jaunpur News - जौनपुर में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल से मुलाकात कर समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की। बीएसए ने समस्या के समाधान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 4 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरख नाथ पटेल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की। बीएसए ने उन्हें इस पर समस्या के निदान के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर की इकाई के जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मांग किया कि समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे शिक्षक संघ उठाएंगा। जरूरत पड़ी तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शिक्षक नेताओं ने अन्य शिक्षक समस्याओं के निदान की मांग की। बीएसए ने आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ गौरीशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष राममिलन , जिला महासचिव दुर्गेश राय, जिला मीडिया प्रभारी अमलेश यादव ,उपेंद्रनाथ, रामनारायण अरविंद कुमार पाल, सजल यादव, रामचंद्र पाल ,अनिल कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें