Police Misconduct in Jaunpur Family Wrongfully Charged After Dispute जलालपुर थाने के दरोगा की सीएम से शिकायत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Misconduct in Jaunpur Family Wrongfully Charged After Dispute

जलालपुर थाने के दरोगा की सीएम से शिकायत

Jaunpur News - जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक परिवार के पिता और दो बेटियों का फर्जी चालान हुआ। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। विवाद तब शुरू हुआ जब पड़ोसी ने जानबूझकर गंदगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 12 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
जलालपुर थाने के दरोगा की सीएम से शिकायत

जौनपुर, संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक विवाद के मामले में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई अब तूल पकड़ने लगी है। आरोप है कि जलालपुर थाने के एक दरोगा ने विपक्षियों से मिलीभगत कर एक ही परिवार के पिता और दो बेटियों का फर्जी चालान कर दिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। विजय प्रताप के घर के सामने उनके पड़ोसी ने जानबूझकर गंदगी फैलाने की नीयत से चारा मशीन के पास कूड़ा फेंक दिया। जब विजय और उनके परिजनों ने सफाई की कोशिश की तो विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने विपक्षियों से मिलीभगत करते हुए उल्टे उन्हीं के विरुद्ध कार्रवाई की। विजय प्रताप और उनकी दो बेटियों को घंटों थाने में बैठाकर बाद में शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।