समितियों का गठन शीघ्र करें : डॉ.वीरेन्द्र सिंह
जौनपुर में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई। अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने तीन तहसील और 12 ब्लॉकों की समिति जल्दी पूरी करने की बात कही। कार्यक्रमों में शस्त्र और कन्या पूजन...
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की सामूहिक बैठक रविवार को मुरादगंज स्थित श्री सीताराम मंदिर के परिसर में हुई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम प्रभाकर तिवारी ने किया। मुख्य वक्ता प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद डॉ.वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द जौनपुर के तीन तहसील, 12 ब्लाक एवं 36 वार्ड की समिति पूरी कर लेनी है। अहिप के विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि सभी 12 ब्लॉकों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। अहिप अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कहा कि माई फ्रेंड गणेशा एवं नवरात्र में राष्ट्रीय ओजश्वनी परिषद, महिला परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शस्त्र एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम अपने क्षेत्र में लगने वाले सभी मां दुर्गा पण्डालों में करेंगे। संचालन अहिप के जिला मंत्री विवेक उपाध्याय ने किया। बैठक में जितेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, सुजीत सिंह, शशांक सौरभ, आशीष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बजरंग दल के संतोष मिश्रा, कृष्ण दत्त दुबे, महेश सेठ, सुरेंद्र प्रजापति, नागेंद्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, अजयराज, कृष्ण कुमार चौहान, मदन गोपाल चौहान अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।