संपर्क के माध्यम से होगा कार्यकर्ताओं का निर्माण: रमाशंकर
Jaunpur News - जौनपुर में गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक रविवार को हुई। मुख्य वक्ता रमाशंकर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का निर्माण संपर्क और विचारधारा के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने गंगा किनारे के जिलों को विकसित जिला...
जौनपुर,संवाददाता। गंगा समग्र काशी प्रांत जौनपुर की प्रांतीय बैठक रविवार को जमालपुर के एक विद्यालय में हुई। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री और प्रचारक रमाशंकर रहे। राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर ने कहा कि संपर्क और वैचारिक माध्यम से ही कार्यकर्ताओं का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे में अपनी विचारधारा के लोगों को संगठन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न परिस्थितियों में सराहनीय कार्य किया। गंगा समग्र का एक एक कार्यकर्ता हमारी रीढ़ हैं। कहा कि गंगा किनारे जो जिले हैं उन्हें विकसित जिला के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गंगा समग्र की समय समय पर बैठक जरूर की जाए।
साथ ही संपर्क युक्त जिला, विकसित जिला और कार्ययुक्त जिले का निर्माण किया जाए। काशी प्रांत के 27 जिलों की पूरी टोली और आयाम का गठन अवश्य कर लिया जाए। कहा कि गंगा समग्र छोटी बड़ी नदियों, तालाबों और कुओं के पुनर्जीवन के लिए काम कर रहा है। इसके लिए विभिन्न 15 आयाम हैं। समाज में श्रद्धा जागरण के लिए गंगा समग्र का आरती आयाम कार्य होता है तो गंगा से अपनी आजीविका चलाने वाले समाज के बीच गंगाश्रित आयाम कार्य भी संगठन कर रहा है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय और प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से नए कार्यकर्ताओं के नामों की घोषणा की। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय, प्रांत संयोजक राकेश मिश्र, स्कूल के प्रबंधक और जिला संयोजक डा संजीव मौर्या, भृगु नारायण पाठक, दिवाकर द्विवेदी, यमुना भाग के संयोजक अजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, डा श्रवण कुमार मिश्रा, मनीष द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे। संचालन सह प्रांत संयोजक डा. अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।