IPS बिटिया यूपी उप चुनाव में बनी सियासी हथियार, भाजपा नेताओं का सपा-कांग्रेस पर निशाना
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के निशाने पर आई SP इल्मा के बहाने भाजपा नेता सपा-कांग्रेस को घेरने में जुट गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने मंच से कहा कि कुंदरकी की बेटी ने कांग्रेस विधायक की गाड़ी रोकी तो उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया।
यूपी के मुरादाबाद कुंदरकी की आईपीएस बिटिया इल्मा अफरोज को खबर भी नहीं होगी कि वह जाने-अनजाने में कुंदरकी उप चुनाव में वह सियासी हथियार बन गई है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के निशाने पर आई एसपी इल्मा के बहाने भाजपा नेता सपा-कांग्रेस को घेरने में जुट गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने मंच से कहा कि कुंदरकी की बेटी ने कांग्रेस विधायक की गाड़ी रोकी तो उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। ये लोग (सपा-कांग्रेस) दोहरे चरित्र वाले हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भी दोनों दलों को इल्मा के बहाने जमकर कोसा।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक सम्मेलन में कहा कि कुंदरकी में पली बढ़ी आईपीएस इल्मा आफरोज के साथ हिमाचल प्रदेश में अन्याय हुआ है। भाजपा जाति-धर्म देख कर काम नहीं करती। इन दोहरे चरित्र वालों से सावधान रहें। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को सोचना चाहिए जो लोग आपके वोट से सरकार बनाने हैं विधायक बनाते हैं उनको मुस्लिम समाज की आईपीएस की कार्रवाई रास नहीं आई।
इल्मा आफरोज का उदाहरण सामने रख कर उन्होंने कहा कि एक कार्रवाई करने पर मुस्लिम आईपीएस के साथ कैसा सलूक किया गया। यह विचार करने वाली बात है। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक का चालान काटने पर आईएपीएस इल्मा आफरोज के साथ जो हुआ वह अफसोस जनक है। सपा और कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए मुस्लिम समुदाय के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकती। कांग्रेस-सपा के लोग कुंदरकी में मुस्लिम समाज से वोट मांग रहे हैं लेकिन वे एक मुस्लिम महिला अधिकारी की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं कर सके। वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं।
मुरादाबाद के पूर्व सांसद बोले, इल्मा अफरोज के मामले में राहुल गांधी एक्शन लें
इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व सांसद डा. एसटी हसन भी उतरे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी को एक्शन लेना चाहिए। कांग्रेस विधायक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। जो वाकया हुआ है इससे गलत संदेश जा रहा है। वहीं उन्होंने कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी के जालीदार टोपी पहनने पर भी तंज कसा है।
डा. एसटी हसन ने कहा है कि अगर भेष बदल कर कोई आ जाए तो क्या कहा जाए। भेष बदलने से हकीकत नहीं छुपती है। पूर्व सांसद ने कहा कि मुस्लिम समाज समझदार है। वह भाजपा प्रत्याशी के झांसे में नहीं आएगा। वहीं उन्होंने कुंदरकी निवासी आईपीएस इल्मा अफरोज को लंबी छुट्टी पर भेजने के मामले में कहा कि एक महिला अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रही थीं उनके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो किया वह ठीक नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कुंदरकी में अगर ईमानदारी से चुनाव होता है तो सपा जीतेगी।