यूपी में शुरू होने जा रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो, 27 सेक्टर में हासिल उपलब्धियों को दिखाएगी योगी सरकार
- यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने की पहल के रूप में इंटनेशनल ट्रेड शो बुधवार से शुरू होने जा रहा है। 29 सितंबर तक चलने वाला यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। योगी सरकार 27 सेक्टर में हासिल उपलब्धियों को दिखाएगी।
उत्तर प्रदेश को 'उद्यम प्रदेश' में परिवर्तित कर 'उत्तम प्रदेश' बनाने की बड़ी पहल के रूप में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बुधवार से शुरू हो रहा है। 29 सितंबर तक चलने वाला यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इस महा आयोजन में ढाई हजार से ज्यादा प्रदर्शक व पांच लाख से ज्यादा उद्यमी, कारोबारी, निर्यातक हिस्सा लेंगे। वन ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने के लिए प्रदेश को निवेश के हिसाब से मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है, जिसमें योगी सरकार की सुशासन की नीतियों का सबसे बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन में प्रदेश में लागू 25 सेक्टोरल पॉलिसी के प्रति सभी आगंतुकों को विभिन्न माध्यमों के जरिए बड़े स्तर पर जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही, केंद्र व राज्य सरकार की 13 सरकारी स्कीमों को मुख्य तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा, जिसके जरिए निवेशकों को लाभ के अवसरों से अवगत कराया जाएगा। यूपीआईटीएस-2024 में प्रदेश की 27 सेक्टर्स की उपलब्धियों, घरेलू व वैश्विक बाजार में इनकी पैठ और इन सेक्टर्स में प्रदेश में उभरते अवसरों के बारे में बड़े स्तर पर जागरूकता का प्रसार किया जाएगा।
क्रेडिट गारंटी समेत विभिन्न सरकारी स्कीमों के प्रति फैलाई जाएगी जागरूकता
मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप, आयोजन में माइक्रो व स्मॉल एंटरप्राइज के लिए प्रदेश सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम समेत मुख्य तौर पर 13 प्रमुख स्कीमों के प्रचार व प्रसार पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसमें डिजिटल इंडिया मिशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (ईएसडीपी), इंटरनेशनल को ऑपरेशन (आईसी) स्कीम, खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (अंब्रेला स्कीम), एमएसई क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसईसीडीपी), नमामि गंगे व जल शक्ति मिशन, नेशनल मैनुफैक्चरिंग कॉम्पिटीटिवनेस प्रोग्राम (एनएमसीपी), नेशनल एससी व एसटी हब स्कीम, पीएम इंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (पीएमईजीपी), प्रोक्योरमेंट व मार्केटिंग सपोर्ट (पीएमएस) स्कीम, रूरल व अर्बन डेवलपमेंट स्कीम तथा आत्मनिर्भर भारत के तहत ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया प्रोग्राम प्रमुख हैं। 25 सेक्टोरल पॉलिसी के बारे में भी कराया जाएगा।