स्टेट कैपिटल का हिस्सा बने बाराबंकी का लखनऊ जैसा होगा विकास, बोले सीएम योगी
- सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बाराबंकी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ विकास में बराबर का भागीकार है। राजधानी से जुड़ा होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है।
जीआईसी आडियोटोरिम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ विकास में बराबर का भागीदार है। राजधानी से जुड़ा होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है। स्टेट कैपिटल का हिस्सा बनकर बाराबंकी का लखनऊ की तरह विकास होगा। पर्यटन क्षेत्र हो या फिर औद्योगिक विकास सभी कार्यों में जिला अग्रणी है।
योगी मंगलवार को विजय उद्यान पार्क में पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बाराबंकी आने का मौका देने पर सांस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व कार्यक्रम के आयोजक एमएलसी अंगद सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक ओर राजधानी है दूसरी ओर अयोध्या धाम और बीच में बाराबंकी, इस जिले का महत्वपूर्ण स्थान है। दोनों स्थानों का विकास होगा तो उसका असर बाराबंकी में भी दिखेगा। योजनाओं के बाराबंकी का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोधेश्वर महादेवा को एक नई पहचान मिलने जा रही है। काशी व अयोध्या की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर का निर्माण तेजी से हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है। रीजन का हिस्सा बनते ही इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा का लाभ बाराबंकी वासियों को प्राप्त होने जा रही है। विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाकर यहां के जनप्रतिनिधि जिले को अलग पहचान दिलाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती किसानी कर देश को गौरान्वित करने वाले प्रगतिशील किसान जिनको पद्मश्री मिला है वह रामसरन वर्मा बाराबंकी जिले के ही हैं। इनको उदाहरण मान जिले के किसान खेती में नवाचार कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अपने 15 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने बाराबंकी जिले के विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर को जनसमूह के समक्ष रखा। ऑडिटोरियम में मौजूद भीड़ ने जय श्रीराम व भारत माता की जय के उद्घोष लगाकर मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन किया।
केडी सिंह बाबू की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने समय में हॉकी इंडिया को दुनिया में नई पहचान दिलाने वाले इसी माटी के लाल केडी सिंह बाबू की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए सरकार उनकी पुश्तैनी कोठी को संग्रहालय बनाने जा रही है। यहां केडी सिंह बाबू व हॉकी इंडिया का भव्य स्मारक जल्द ही बनेगा। हॉकी से जुड़े प्रदर्शन व उनके कार्यक्रमों को बढ़ाने का कार्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जुड़ेंगे दस लाख युवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर वंचित परिवार को आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में दस लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़ने जा रहे हैं। उद्यम लगाने पर युवाओं को पांच लाख रुपये लोन पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। ऐसे 10 लाख युवा लाखों युवाओं के लिए नौकरी-रोजगार सृजन करने में सक्षम होंगे।
विपक्ष ने दलितों को गुमराह किया
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था तो दलितों को संविधान में संशोधन की अफवाह फैलाकर गुमराह किया। कुछ लोग गुमराह भी हो गए। मैं भी दलित परिवार से हूं, जो सम्मान दलितों को भाजपा में मिला है वह किसी और दल में नहीं मिल सकता। संविधान को बदलने का काम नहीं बल्कि उसे पवित्र ग्रंथ मानकर सरकार कार्य कर रही है।