Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़inspector sat on floor police station and cried bitterly and called Dial 112 for his help jhansi video viral

VIDEO: थाने में जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर रोया इंस्पेक्टर, खुद की सहायता के लिए बुलाई डायल-112

  • यूपी के झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक निलंबित इंस्पेक्टर थाने के बाहर जमीन पर बैठकर रो रहा है। रोते-रोते वह कुछ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप भी लगाते नजर आ रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झांसीThu, 16 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on

जमीन-जायदाद को लेकर झगड़े हों या फिर कोई बड़ी घटना। हमेशा खुद की सहायता के लिए पुलिस को बुलाया होगा, लेकिन यूपी के झांसी में उससे उलट हुआ है। यहां एक इंस्पेक्टर ने खुद की सहायता के लिए डायल-112 को बुला लिया। इतना ही नहीं वह थाने के बाहर जमीन पर बैठकर फूट-फूट कर रोया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल झांसी के रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार रात दो पुलिसकर्मियों के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि मारपीट के बाद निलंबित इंस्पेक्टर ने खुद डायल 112 बुला ली। थाने ले जाकर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तो सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोया और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करता रहा। सुबह तक वीडियो वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मैनपुरी निवासी मोहित यादव साल 2012 बैच का सब-इंस्पेक्टर है। उसे मृतक आश्रित कोटे पर तैनाती मिली थी। साल 2021 में ललितपुर से झांसी स्थानांतरित मोहित निलम्बित होने के बाद वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। बुधवार देर शाम मोहित का छुट्टी के आवेदन को लेकर पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह से झगड़ा हो गया। मोहित ने आरआई पर गाली-गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर सूचना दी। मोहित का आरोप है कि डायल 112 पकड़कर नवाबाद थाने ले गई और उसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मोहित थाने के बाहर सड़क पर बैठ गया और खुद भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को अंधविश्वास बताने वाले युवाओं पर भड़के नागा संन्यासी, स्टॉल तोड़ा

वहीं, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह ने नवाबाद थाने में एफआईआर में बताया कि 15 जनवरी की शाम करीब सवा सात बजे वह कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी मोहित यादव आए और छुट्टी की परमीशन के सम्बंध में पूछने लगे। उन्होंने एसएसपी के समक्ष पेश होकर खुद परमीशन कराने की बात कही तो मोहित ने कॉलर पकड़कर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए जमीन पर पटक दिया। उस वक्त पूरा स्टॉफ मौजूद था।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, सब इंस्पेक्टर मोहित यादव की कार्यशैली पर पूर्व में तीन मिसकंडक्ट मिल चुकी है। वर्तमान में इन्हे अनुशासनहीनता व विवेचनाओं में लापरवाही पर निलम्बित किया गया था। इन पर जांच चल रही है। रिजर्व पुलिस लाइन के आरआई के साथ अभद्रता, मारपीट पर दर्ज मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें