Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़inspector and constable died in a car accident on lucknow prayagraj highway both were brother in law

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कार एक्‍सीडेंट में दरोगा-सिपाही की मौत; आपस में जीजा-साले थे दोनों

दरोगा जीजा तो साला सिपाही के पद पर तैनात था। हादसे में दरोगा की पत्‍नी भी घायल हो गई हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वह भी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। इस हादसे ने दरोगा-सिपाही के परिवारवालों के साथ-साथ महकमे में उनके परिचितों को भी बेहद दुखी कर दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कार एक्‍सीडेंट में दरोगा-सिपाही की मौत; आपस में जीजा-साले थे दोनों

Inspector and constable died in the accident: उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक कार एक्‍सीडेंट में यूपी पुलिस के दरोगा और एक सिपाही की मौत हो गई। दोनों आपस में जीजा-साले थे। दरोगा जीजा तो साला सिपाही के पद पर तैनात था। हादसे में दरोगा की पत्‍नी भी घायल हो गई हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वह भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। अस्‍पताल में डॉक्‍टर उनके इलाज में जुटे हैं। इस हादसे ने दरोगा-सिपाही के परिवारवालों के साथ-साथ महकमे में उनके परिचितों को भी बेहद दुखी कर दिया है।

पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी आरक्षी रूपा कुमारी और प्रदीप का साला अभय कुमार कार से प्रयागराज से लखनऊ की तरफ आ रहे थे। लखनऊ प्रयागराज रोड पर जगतपुर में जिगना के पास बुधवार सुबह 3 बजे उनकी कार एक वाहन से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:पहलगाम में पर्यटकों की हत्‍या को ठहराया जायज, नाई की हरकत पर भड़का गुस्‍सा; केस

ग्रामीणों की सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दरोगा प्रदीप कुमार व आरक्षी अभय कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:ट्रेनी शिक्षक ने छात्रा से ढाई साल पहले किया था रेप, अब वायरल किया गंदा वीडियो

आरक्षी रूपा कुमारी को एम्स में इलाज चल रहा है। दरोगा प्रदीप कुमार मेरठ में और आरक्षी लखनऊ मुख्यालय में तैनात थे। जबकि रूपा कुमारी नोएडा में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय राय ने बताया है कि शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल आरक्षी सिपाही को जिला अस्पताल से में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। एसएचओ ने कहा कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें