Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murder of tourists in pahalgam justified with laughter anger flared up on barbers act in hapur case

पहलगाम में पर्यटकों की हत्‍या को हंस कर ठहराया जायज, हापुड़ में नाई की हरकत पर भड़का गुस्‍सा; केस

उसकी बातें सुन लोग दंग रह गए। नाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल मच गया। उसकी बातों से गुस्‍साए कुछ युवकों ने शाम को दुकान पर चढ़कर उसे पीट दिया। युवकों का गुस्‍सा देखकर नाई माफी मांगने लगा। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने नाई को हिरासत में ले लिया।

Ajay Singh संवाददाता, हापुड़Wed, 30 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में पर्यटकों की हत्‍या को हंस कर ठहराया जायज, हापुड़ में नाई की हरकत पर भड़का गुस्‍सा; केस

यूपी के हापुड़ में एक नाई की हरकत से लोगों का गुस्‍सा भड़क गया। इस नाई ने पहलगाम की शर्मनाक घटना पर बेपरवाही से बात की। हंस कर घटना को जायज ठहरा दिया। उसकी बातें सुन लोग दंग रह गए। नाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल मच गया। उसकी बातों से गुस्‍साए कुछ युवकों ने शाम को दुकान पर चढ़कर उसे पीट दिया। युवकों का गुस्‍सा देखकर नाई माफी मांगने लगा लेकिन युवकों का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ। उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने नाई को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

घटना, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव की है। गांव में नाई की दुकान चलाने वाले अमन पुत्र रहीसुद्दीन ने कश्मीर के पहलगाम में हुई पर्यटकों की हत्या के बारे में अभद्र टिप्पणी की। दुकान पर बाल कटवा रहे युवाओं ने जब अमन से पूछा कि पहलगाम में हुई घटना के बारे में क्या कहना है, तो वो हंस कर बोला कि 27 मारे हैं अभी तो और मारेंगे। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू समाज में रोष फैल गया। उसी शाम युवाओं ने उसकी दुकान पर जाकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वो माफी मांगे लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमन को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें:ट्रेनी शिक्षक ने छात्रा से ढाई साल पहले किया था रेप, अब वायरल किया गंदा वीडियो

इसके बाद सोमवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारी बस अड्डा पर एकत्र हुए। जिसके बाद नारेबाजी कर 40 से 50 संख्या में पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया। इसके बाद बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र सिंह ने आरोपी अमन के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर नसीहत, बाबा साहेब के अपमान पर वार्निंग; मायावती ने चेताया

पुलिस ने सोमवार की दोपहर को अमन के खिलाफ 151 की धारा में चालान कर दिया ओर धौलाना तहसील स्थित एसडीएम न्यायालय में भेजा गया। जहां वकीलों ने जमकर कर हंगामा कर दिया। माहौल खराब न हो इसके चलते धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वकीलों को समझाने का प्रयास किया। आरोपी को 151 के तहत जेल भेज दिया। हिंदू संगठनों को मामले की जानकारी होने पर रोष व्याप्त है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें