Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Innocent girl raped and murdered blood soaked body found ruined house Badaun

सब्जी लेने निकली सात साल की मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या, खंडहर में खून से लथपथ मिला शव

  • यूपी के बदायूं में घर से सब्जी लेने निकली एक सात साल की मासूम के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने बच्ची के शव को खंडहरनुमा घर में लपेटकर फेंक दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 18 Oct 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

बदायूं जिले के बिल्सी नगर में बीती शाम किशोर की हत्या के 24 घंटे के भीतर सात साल की बच्ची के साथ रेप के बाद सिर व गर्दन पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव खंडहरनुमा एक घर की अलमारी में चादर से लिपटा मिला। तलाश करते पहुंचे परिजनों ने बच्ची के शव को देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से चर्चा की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा।

बिल्सी थाना क्षेत्र का है। यहां के एक मोहल्ले में रहने वाली सात साल की बच्ची कक्षा तीन की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक वह दोपहर को सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिवार वाले देर शाम तक उसकी तलाश करते रहे। जानकारों के घर पूछतांछ की। वहीं रिश्तेदारियों में भी जानकारी जुटाई लेकिन बच्ची के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची की बिल्सी नगर में तलाश की रात के वक्त वार्ड नंबर तीन में रामनिवास वार्ष्णेय के खंडहरनुमा मकान में खिड़की के अंदर बच्ची का शव पड़ा मिला। सिर पर गर्दन पर प्रहार के निशान हैं और खून बह रहा था। एसपी देहात केके सरोग, सीओ बिल्सी उमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया।

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया, यह बात सही है कि बच्ची की हत्या हुई है। खंडहरनुमा घर में उसका शव मिला। शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया जायेगा। अभी पुलिस हत्या मानकर चल रही है, दुष्कर्म हुआ या नहीं, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें