Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Sultanpur, husband got angry when wife refused to have unnatural sex, divorced her after beating her, FIR

अप्राकृतिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति भड़का, पत्नी की पिटाई के बाद दिया तलाक, FIR

  • उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अप्राकृतिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति भड़क गया। गुस्साए पति ने मारपीट कर तलाक दे दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
अप्राकृतिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति भड़का, पत्नी की पिटाई के बाद दिया तलाक, FIR

यूपी के सुलतानपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप गए हैं। दरअसल, अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध कर रही पत्नी से गुस्साए पति ने मारपीट कर तलाक दे दिया। महिला की शिकायत के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जौनपुर के सरपतहा थाने के एक गांव की महिला का निकाह 22 सितंबर 2016 को कादीपुर नगर पंचायत के एक मोहल्ले में हुआ था। उसके दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि पति सलमान मारपीट कर जबरदस्ती पत्नी के साथ शारीरिक व अप्राकृतिक संबंध बनाता था। वादिनी का यह भी आरोप है कि पति शराब और अन्य प्रकार का नशा भी करता था। अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर तीन वर्ष पहले पति ने मारपीट कर उसे तलाक दे दिया। दोनों पुत्रियों के साथ वह मायके चली गई। एक महीने बाद देवर के साथ निकाह करने की बात कर उसे ससुराल लाया गया। आरोप है कि एक माह तक निकाह न होने पर जब महिला ने निकाह का दबाव बनाया तो सास-ससुर गालियां देते हुए घर से जाने का दबाव बनाने लगे। देवर घर से भाग गया।

ये भी पढ़ें:संभल में अब योगी सरकार करने जा रही यह काम, रोजगार लाने की है तैयारी

लात घूंसों से मारा पीटा और गला दबा दबाने की कोशिश

बीती 16 जनवरी को ससुरालीजनों ने रात में उसे लात घूंसों से मारा पीटा और उसका गला दबा दबाने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीते शनिवार को कोतवाली पुलिस ने तलाकशुदा पति मो.सलमान, सास गुलशन, ससुर मो. हारुन, देवर मो. ममून, ननद नाजिया कौशर, ननदोई ताहरा एवं नारुल हसन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में नामजद केस दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें