Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Lucknow, the connection was in the name of the wife, but the bijli bill was issued in the name of the husband

पत्नी के नाम था कनेक्शन, पति के नाम भी जारी कर दिया बिल, बिजली विभाग का कारनामा

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है। पत्नी के नाम बिजली कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति के नाम भी बिजली विभाग ने कागजो पर कनेक्शन दे दिया। यही नही उसे हर महीने बिल भेजने के साथ हजारों रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटने का नोटिस थमा दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में मोहनलालगंज के पदमिनखेड़ा में पत्नी के नाम बिजली कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति के नाम भी बिजली विभाग ने कागजो पर कनेक्शन दे दिया। यही नही उसे हर महीने बिल भेजने के साथ हजारों रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटने का नोटिस थमा दिया। पीड़ित ने कई शिकायत की सुनवाई नही हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद जब जांच हुई तो बिजली विभाग ने आनन-फानन फर्जी कनेक्शन का बिल माफ करने की बात कही।

पदमिनखेड़ा में रहने वाले गोकरन ने अपनी पत्नी कुंवारा के नाम घरेलू बिजली का कनेक्शन ले रखा है। वह उसका नियमित बिल भी जमा करता चला आ रहा है। उसने बताया कि बिजली विभाग कुछ दिन बाद से उसे गोकरन के नाम से एक और बिजली का बिल देने लगा। उसने दूसरा कनेक्शन न होने की बात कही लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसी बीच बिजली विभाग ने 41 हजार रुपये बकाया होने कीद नोटिस थमा दी। और बकाया के चलते बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने पहले 7 दिसम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की लेकिन सुनवाई नही हुई। दोबारा 21 दिसम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई तो पूरे मामले की जांच अधिशाषी अभियंता को दी गई।

ये भी पढ़ें:इस जिले में बिजली कनेक्शन लेकर भूल गए 15 हजार उपभोक्ता, कभी बिल नहीं दिया

अधिशाषी अभियंता ने उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) एसवी यादव से जांच करवाई तो दूसरा कनेक्शन फर्जी मिला। एसडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायत पर जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा कि शिकायतकर्ता के दो बिल निर्गत हो रहे हैं। शिकायतकर्ता पत्नी के नाम बिल जमा कर रहा है। दूसरा कनेक्शन जो गोकरन के नाम से है उसमें निर्गत हुए 46107 रुपये के बिल को स्थाई रुप से शून्य कर शिकायत को निस्तारित किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें