यूपी में इस जिले में बिजली कनेक्शन लेकर भूल गए 15 हजार उपभोक्ता, कभी बिल ही नहीं जमा किया
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बिजली कनेक्शन लेकर 15 हजार उपभोक्ता भूल गए। इन उपभोक्ताओं ने कभी बिजली बिल नहीं जमा किया। यही नहीं इसके अलावा 130597 उपभोक्ताओं ने भी लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है।
अमरोहा जिले के 15121 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कराने के बाद कभी बिलों का भुगतान ही नहीं किया। ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब 60 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया चल रहा है। इसके अलावा 130597 उपभोक्ताओं ने भी लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं पर भी विभाग का 236 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। बकाया वसूली के लिए विभाग ओटीएस के बीच में ही अभियान चलाएगा।
बिजली बिलों में राहत के लिए विभाग 15 दिसंबर से 31 अक्तूबर तक ओटीएस अभियान चला रहा है। इस बीच भी उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इनमें कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने कनेक्शन कराने के बाद आज तक बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग बिजली बिल नहीं जमा करने वालों पर ऐक्शन लेगा। उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी किया जाएगा।
जिले में 3.5 लाख है बिजली उपभोक्ता
गौरतलब है कि जिले में करीब 3.5 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें 299141 उपभोक्ताओं पर विभाग की 536.05 करोड़ रुपये बकाएदारी है।बकाएदारों में 15121 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कराने के बाद आज तक भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग की 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की बकाएदारी है। इसके अलावा सालों बाद भी बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले 130597 उपभोक्ताओं पर भी विभाग का 236 करोड़ रुपये बकाया है।
बिजली बिल नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बकाया जमा कराने के लिए विभाग ओटीएस के प्रचार-प्रसार पर पूरा जोर दे रहा है। इसके बाद भी बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने समेत आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।