Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Lucknow, more than 50 vehicles was parked on the road, cake was cut, chaos was created and firing

VIDEO: सड़क पर 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला खड़ा कर काटा केक, मचाया उत्पात, फायरिंग भी की

  • लखनऊ में सड़क पर 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला खड़ा कर केक काटा। कुछ ने गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की। आरोप है कि युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां लगाकर बर्थडे काटा गया। काली लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए। कुछ ने गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की। कार में तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अराजकता कर रहे युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की। लोगों के विरोध पर उनसे गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इससे जुड़े सोमवार को कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जांच में जुटी पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो दो के शामिल होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने गायत्रीनगर रामलीला मैदान के पास रहने वाले शमशेर अंसारी और गायत्री नगर नौबस्ता निवासी सुमित सैनी को धर दबोचा। स्थानीय लोगों के पहचान कराने पर आरोपित उनसे मारपीट पर अमादा हो गए और धमकाने लगे। पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग कर आरोपितों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर थाने पहुंची।

ये भी पढ़ें:मेरठ में युवकों ने पिस्टल से काटा केक, अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां लगाकर बर्थडे काटा गया। काली लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए। कुछ ने गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की। कार में तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अराजकता कर रहे युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की। लोगों के विरोध पर उनसे गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

इससे जुड़े सोमवार को कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जांच में जुटी पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो दो के शामिल होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने गायत्रीनगर रामलीला मैदान के पास रहने वाले शमशेर अंसारी और गायत्री नगर नौबस्ता निवासी सुमित सैनी को धर दबोचा। स्थानीय लोगों के पहचान कराने पर आरोपित उनसे मारपीट पर अमादा हो गए और धमकाने लगे। पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग कर आरोपितों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर थाने पहुंची।

|#+|

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक सुमित और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की फुटेज से पहचान कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े जाने पर दोनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि किसका बर्थ-डे था। दोनों अपने किसी साथी के साथ गए थे। इंस्पेक्टर ने कहा कि फायरिंग करने की पुष्टि नहीं है। वीडियो को देखकर उत्पात मचाने वालों की संख्या 80 से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने वीडियो से 14 की पहचान की

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि दो आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही वीडियो के आधार पर 14 अन्य को भी चिह्नित कर लिया गया है। उनकी भी तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी मांगी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें