Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Video viral youths cut the cake with a pistol and celebrated by firing in meerut

Video: मेरठ में युवकों ने पिस्टल से काटा केक, अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

मेरठ में कुछ युवकों ने पिस्टल और तमंचे से केक काटा और जश्न मनाकर अंधाधुंध फायरिंग की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है। वहीं, वीडियो को लेकर एसएसपी ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को आदेश दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में पिस्टल और तमंचे से केट काटने और जश्न मनाकर अंधाधुंध फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो कंकरखेड़ा के युवकों को बताया गया है। आरोपियों के पास पिस्टल, तमंचे और अन्य हथियार हैं। 14 सेकेंड की वीडियो में 7 राउंड गोलीबारी करते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर एसएसपी ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को आदेश दिया है। मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हथियारों के साथ फायरिंग की वीडियो में एक मकान के बाहर कार के बोनट पर बर्थडे केक रखकर युवक पिस्टल से इसे काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथी युवक वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले पिस्टल से केक काटा जाता है और इसी पिस्टल से अंधाधुंध हवाई फायरिंग की जाती है। एक के बाद एक लगातार अलग अलग युवक हवाई फायरिंग करते हैं। इस वीडियो को इन्हीं युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो जानकारी में आने के बाद पुलिस अफसर सक्रिय हो गए। युवकों की पहचान के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना पुलिस को लगाया है।

एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। खुलासा हुआ कि विशाल जाट निवासी कंकरखेड़ा, बंटी जाट (विशाल का भाई), निशुल जाट, वंश उज्जवल, द्रोण पंवार समेत अन्य युवकों ने फायरिंग करते हुए यह वीडियो बनाई थी। इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता किया जा रहा है यह वीडियो कहां बनाई गई थी। हथियार बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया किवीडियो जानकारी में आया है और युवकों की पहचान के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिया है। मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कार्रवाई कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें