Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Lucknow, a gangster ran his car over his live-in partner twice, he made the plan while hiding in a hotel

लखनऊ में लिवइन पार्टनर पर गैंगस्टर ने 2 बार चढ़ाई थी कार, होटल में छिप कर बनाया था प्लान

  • लखनऊ में लिवइन पार्टनर की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। गैंगस्टर ने लिवइन पार्टनर पर दो बार कार चढ़ाई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रायबरेली भाग गया था और होटल में छिपकर प्लान बनाया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में लिवइन पार्टनर पर गैंगस्टर ने 2 बार चढ़ाई थी कार, होटल में छिप कर बनाया था प्लान

लखनऊ के तेलीबाग में लिवइन में रह रही युवती की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले खुलासा हुआ है। पीजीआई डिफेंस एक्सपो के पास गैंगस्टर ने लिवइन पार्टनर पर दो बार कार चढ़ाई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रायबरेली भाग गया था। एक होटल में छिपने के बाद आरोपी ने हत्या को हादसे का रंग देने का प्लान बनाया था। यह बात गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर ने पुलिस को बताई।

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रायबरेली निवासी गीता की हत्या अधिवक्ता और कृष्णानगर कोतवाली के गैंगस्टर गिरिजा ने की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गीता को कार में बैठा कर वह नीलगिरी अपार्टमेंट से निकला था। डिफेंस एक्सपो के पास पहुंच कर आरोपी ने गीता को कार से उतारते हुए पैदल जाने को कहा। महिला कुछ दूर पहुंची थी। तभी गिरिजा कार बैक करके वापस आया और गीता को रौंद दिया। वह दर्द से तड़पने लगी। गिरिजा के मुताबिक पहली बार कार चढ़ाने के बाद भी गीता की मौत नहीं हुई थी। ऐसे में दोबारा से उस पर कार चढ़ा कर हत्या कर दी। आरोपी के मुताबिक गीता शादी करने का दबाव बनाने के साथ कई बार बेइज्जत भी कर चुकी थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में सरेराह खून से लथपथ मिली युवती की लाश, लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचल

लिवइन पार्टनर की हत्या करने के बाद गिरिजा रायबरेली पहुंच कर एक होटल में रुका। यहीं पर गिरिजा ने गीता की हत्या को हादसे का रंग देने की साजिश रची। प्लान के मुताबिक गीता के भाई लालचंद्र को आरोपी ने कॉल मिलाई। बताया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हुई है। लालचंद्र ने पुलिस को बताया कि गिरिजा से कई बार पूछने के बाद भी उसने हादसा कहां हुआ। यह बात नहीं बताई थी। लगातार बयान भी बदल रहा था। जिसके चलते उसे शक हुआ। आरोपी गिरिजा ने एक स्कार्पियो से लालचंद्र और उसके साले को लखनऊ भी भेजा था। कुछ देर बाद गिरिजा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर बरगलाने का प्रयास करने लगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें