Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you read history madrasa your heart and mind will open up Barelvi Maulana hits back at Dhirendra Shastri statement

मदरसों का इतिहास पढ़ेंगे तो दिलो दिमाग खुल जाएगा, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बरेलवी मौलाना का पलटवार

  • ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और बिना वजह आरोप लगाते रहते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताMon, 27 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
मदरसों का इतिहास पढ़ेंगे तो दिलो दिमाग खुल जाएगा, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बरेलवी मौलाना का पलटवार

ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और बिना वजह आरोप लगाते रहते हैं। एक धर्म के खिलाफ बोलने के लिए हमेशा मौका तलाशते रहते हैं। मदरसों पर जो बयानबाजी करते हैं, इनका इतिहास पढ़ेंगे तो उनका दिलो दिमाग खुल जाएगा।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को सोचना और समझना चाहिए कि ये वही मदरसे हैं, जिन्होंने 1857 से 1947 तक भारत की आजादी की लड़ाई में अहम किरदार निभाया। देश की आजादी के लिए तन के गोरे और मन के कालों को सात समंदर पार भेजने में इन मदरसों से जुड़े हुए उलेमा और इससे पढ़े हुए छात्रों ने अहम भूमिका अदा की। धीरेंद्र शास्त्री यहां आकर मदरसे में देखें कि हम गणतंत्र दिवस कितना धूमधाम से मनाते हैं। यहां शान से तिरंगा फहराया जाता है।उन्हें किसी मदरसे का मुआयना करना चाहिए। उनको देखना चाहिए कि शान से मदरसे के उलेमा ने झंडा फहराया है। तिरंगे झंडे की शान बढ़ाई है। यह तिरंगा झंडा मदरसे की शान है। यह हमारे भारत की शान है।

उत्तराखंड में यूसीसी शरीयत के खिलाफ नहीं तो अमल करेंगे: मौलाना शहाबुद्दीन

उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू किये जाने पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी ने कहा है कि मुसलमान कानून पर अमल और सम्मान करता है। उत्तराखंड में लागू किए जाने वाले यूसीसी का अगर शरीयत से कोई टकराव ओर उसके उसूलों के खिलाफ नहीं है तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें