ट्रेन से सफर का प्लान है तो हो सकते हैं परेशान, रेलवे ने वंदे भारत सहित 50 ट्रेनें की कैंसिल
- गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कारण अप्रैल और मई माह में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें निरस्त करने की रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्री परेशान हो सकते हैं। एनईआर के डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Train Cancellation News: हाल में संपन्न हुए महाकुंभ में रेलवे ने जहां करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं इस दौरान ट्रेन में जगह पाने के लिए यात्रियों को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ी। हालांकि महाकुंभ समाप्त होने के तीसरे ही दिन एक मार्च को रेलवे ने कोहरे में निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया गया था। महाकुंभ संपन्न होने और ठंड में निरस्त की गई ट्रेनों की बहाली के बाद उम्मीद थी कि अब ट्रेनों से आवागमन आसान हो जाएगा लेकिन अब गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कारण अप्रैल और मई माह में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें निरस्त करने की रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी।
12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा
एनईआर के डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत करीब 50 से ज्यादा ट्रेनें अप्रैल और मई में निरस्त रहेंगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा।
20 अप्रैल से पांच मई तक ये ट्रेनें भी रद्द
20 अप्रैल से पांच मई तक अलग-अलग तारीखों में जम्मूतवी-गोरखपुर, गोरखपुर-अमृतसर, यशवन्तपुर-गोरखपुर, बठिंडा-गोरखपुर, कानपुर -गोरखपुर, नौतनवा-दुर्ग, पूर्णिया -अमृतसर, आनन्द विहार-कामाख्या, भागलपुर-गांधीधाम, अमृतसर-सहरसा, पुणे-गोरखपुर निरस्त रहेगी।
लखनऊ होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें निरस्त
ट्रेन कब से कब तक
- 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 02 मई
-15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं. 16 अप्रैल से 05 मई
- 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 03 मई
- 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर 16 अप्रैल से 04 मई
- 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 03 मई
- 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 05 मई
- 15065 पनवेल-गोरखपुर 16 अप्रैल से 05 मई
- 15048 गोरखपुर-कोलकाता 13 अप्रैल से 04 मई
- 22531/22532 छपरा-मथुरा जं. 16 अप्रैल से 02 मई
- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।