Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़if husband and wife do not go to each other for their sexual desires where will they go allahabad high court

पति-पत्नी अपनी यौन इच्छाओं के लिए एक-दूसरे के पास नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे? इलाहाबाद हाईकोर्ट

  • हाईकोर्ट ने कहा कि पति का पत्‍नी और पत्‍नी का पति से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करना शारीरिक क्रूरता नहीं है। अदालत ने कहा कि पति-पत्‍नी यदि एक-दूसरे से ऐसी मांग नहीं करेंगे तो अपनी यौन इच्‍छाएं कैसे पूरी करेंगे? अदालत ने इस मामले में दहेज उत्‍पीड़न के आरोपों को झूठा माना।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 02:17 PM
share Share

दहेज उत्‍पीड़न के एक मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाया कि पति के खिलाफ लगाए गए आरोप दहेज की वास्‍तविक मांग की बजाए दंप‍ती के बीच यौन असंगति से पैदा हुए हैं। मामले में दहेज उत्‍पीड़न के केस को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि पति का पत्‍नी और पत्‍नी का पति से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करना शारीरिक क्रूरता नहीं है। अदालत ने कहा कि पति-पत्‍नी यदि एक-दूसरे से ऐसी मांग नहीं करेंगे तो अपनी यौन इच्‍छाएं कैसे पूरी करेंगे?

नोएडा की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया था। पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया था कि पति उससे दहेज की मांग करता है और यह मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करता है। पत्‍नी ने यह भी आरोप लगाया गया कि उसे उसके मायके वापस भेज दिया गया।

इस मामले में अदालत ने पाया कि पति द्वारा किया गया अत्याचार या हमला, यदि कोई था तो पत्नी द्वारा उसकी यौन इच्छाओं को पूरा करने से इनकार करने के कारण था। न कि दहेज की मांग पूरी न करने के कारण। यह पाया गया कि दहेज की मांग का आरोप झूठा और मनगढ़ंत था। जबकि विवाद का वास्तविक कारण पक्षों के बीच यौन असंगति थी। इस मामले में तीन अक्‍टूबर को फैसला सुनाते हुए जस्टिस अनीश कुमार गुप्‍ता ने कहा कि यदि पति अपनी पत्‍नी से और पत्‍नी अपने पति से शारीरिक संबंध बनाने की मांग नहीं करेंगे तो वे अपनी यौन इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए कहां जाएंगे? हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि यदि कोई पुरुष अपनी पत्‍नी से यौन संबंध बनाने की मांग नहीं करेगा और पत्‍नी अपने पति से इसकी मांग नहीं करेगी तो वे एक सभ्‍य समाज में अपी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कहां जाएंगे?

जस्टिस गुप्‍ता ने यह भी कहा कि किसी भी घटना में पत्‍नी को कभी कोई चोट नहीं आई है। तथ्‍यों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह आईपीसी की धारा 498 के संदर्भ में क्रूरता का अपराध है। दहेज की किसी विशिष्‍ट मांग के संबंध में कोई आरोप नहीं है। अदालत ने माना कि दहेज की मांग के बारे में आरोप झूठे थे। इस आधार पर इस मामले में आवेदक के खिलाफ पूरा मामला रद्द कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें