नाबालिग बच्चों को बाइक-स्कूटी दी तो हो जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग, यूपी में ऐक्शन की तैयारी
- परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग बच्चों के बाइक-स्कूटी चलाने पर स्कूल प्रबन्धकों और प्रिंसिपलों को कई निर्देश दिए थे लेकिन कोई असर नहीं दिखा। स्कूल प्रबन्धन की ओर से ऐसे विद्यार्थियों पर कोई सख्ती नहीं की गई। अधिकतर स्कूलों में अभी भी नाबालिग फर्राटा भरते हुए दिखाई पड़ते हैं।

स्कूलों से बाइक-स्कूटी पर फर्राटा भरने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं पर सख्ती की जाएगी। परिवहन विभाग ट्रैफिक महकमे के साथ मिलकर अभियान चलाएगा। इसमें कार्रवाई के दायरे में आने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रबन्धक और प्रिंसिपल को भी नोटिस भेजा जाएगा। सुबूत के लिए परिवहन विभाग की टीम ऐसे बच्चों की वाहन चलाते समय की वीडियो रिकार्डिंग भी करेगी।
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक में निर्देश दिए थे कि सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। साथ ही कहा था कि किसी भी हाल में नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दिया जाए। इसको लेकर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल प्रबन्धकों और प्रिंसिपलों को कई निर्देश दिए थे लेकिन कोई असर नहीं दिखा। स्कूल प्रबन्धन की ओर से ऐसे विद्यार्थियों पर कोई सख्ती नहीं की गई। अधिकतर स्कूलों में अभी भी नाबालिग फर्राटा भरते हुए दिखाई पड़ते हैं।
इस पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अपनी टीम तैयार की है। यह टीम जल्दी ही अलग-अलग दिन चिन्हित स्कूल-कालेजों के गेट पर पहुंचेगी। छुट्टी के समय कालेज से बाइक-स्कूटी से निकलने वाले बच्चों पर नजर रखेगी। फिर इनके वाहन नम्बर के आधार पर ब्योरा पता कर उनके स्कूल प्रबन्धन व अभिभावकों से सम्पर्क करेगी। अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रबन्धक और प्रिंसिपल पर सख्ती की जाएगी। परिवहन व ट्रैफिक विभाग ऐसे अभिभावकों को नोटिस देकर बुलाएगी। फिर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।
सड़क सुरक्षा को लेकर भी चलेगा अभियान
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जल्दी ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी अभियान चलाएगी। इसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें नसीहत दी जाएगी कि किसी भी परिस्थति में रांग साइड गाड़ी न चलाएं। मानक से अधिक वाहन की रफ्तार न रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। साथ ही चौराहों पर सिग्नल का पालन जरूर करें।