Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Idols of gods were found broken in the ancient temple of Etah Hindu organizations created ruckus

एटा के प्राचीन मंदिर में टूटी मिलीं भगवान की मूर्तियां, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान की मूर्तियां दोड़ दी। जानकारी होते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर शांत कराया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, एटाTue, 18 March 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
एटा के प्राचीन मंदिर में टूटी मिलीं भगवान की मूर्तियां, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

यूपी के एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन मंदिर में मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भगवान की मूर्तियां दोड़ दी गईं। जानकारी होते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। यहां तक की सड़क जाम कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू संगठनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

ये मामला जलेसर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले का है। जहां भगवान राधा कृष्ण का प्राचीन मंदिर स्थित है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पूजा पाठ करने आये श्रद्धालुओं को मंदिर में सब कुछ सही दशा में मिला था। लेकिन लगभग आठ बजे अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर में शिवलिंग एवं नंदी महाराज की प्रतिमाएं तोड़ दीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सैंकड़ों की तादाद में लोग मंदिर पर पहुंच गये और प्रतिमाओं को खंडित देख आक्रोश व्याप्त हो गया।

विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों ने बड़ा बाजार स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया। इन संगठनों के सदस्यों ने तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि घटना सुबह आठ बजे होने के लगभग पांच घंटे बाद भी उपजिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जाम लगने से बाजार में आवागमन ठप्प हो गया। राहगीर कई घंटों तक जाम में ही फंसे रहे।

ये भी पढ़ें:बीटेक गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा श्रीवास्तव, पहले ही प्रयास में क्रैक किया UPPSC
ये भी पढ़ें:अयोध्या में श्रीराम जन्मोत्सव की भव्य तैयारी,सूर्य तिलक से होगा रामलला का अभिषे
ये भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षागार्डों की गुंडई,VIP और प्रोटोकॉल कर्मियों को पीटा

बाद में उपज़िलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। दोपहर लगभग एक बजे एसडीएम भावना विमल, सीओ नीतीश गर्ग एवं तहसीलदार अरविन्द गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया । फिर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया। सीओ ने बताया कि मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जायेंगे एवं किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव को टीम गठित कर घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया। अधिकारियों के प्रयास से जाम खुल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।