आईएएस अभिषेक प्रकाश को मिली चार्जशीट, रिश्वत लेने के मामले में मांगा गया जवाब
- यूपी में निलंबित चल रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश पर शिकंजा कसता जा रहा है। अभिषेक को नियुक्ति विभाग ने चार्जशीट दी है। उनसे रिश्वत लेने के मामले में जवाब मांगा गया है

यूपी में नियुक्ति विभाग ने निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट दे दी है। उनसे रिश्वत लेने के मामले में जवाब मांगा गया है। इसके आधार पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। चार्जशीट के जवाब में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को एसएईएल सोलर कंपनी को कलपुर्जे बनाने के लिए फैक्टरी लगाने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में 20 मार्च को निलंबित किया गया है।
अभिषेक पर भटगांव जमीन घोटाले में भी जल्द ही कार्रवाई होगी। नियुक्ति विभाग अभिषेक प्रकाश द्वारा चार्जशीट का जवाब दिए जाने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त करेगा। जांच उनसे वरिष्ठ या फिर न्यायिक सेवा के अधिकारी को दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई का फैसला होगा।
आईएस का छह माह से अधिक निलंबन नहीं : आमतौर पर किसी भी आईएएस अफसर का निलंबन छह महीने से अधिक का नहीं होता है। अभिषेक प्रकाश पर सोलर कलपुर्जों का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली कंपनी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
निकांत जैन की पत्नी से पूछताछ करेगी पुलिस
निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की पत्नी से भी गोमती नगर पुलिस पूछताछ करेगी। निकांत की पत्नी के खातों में कई लेन-देन का ब्योरा मिलने के बाद पुलिस ने कुछ और जानकारियां जुटाई है। निकांत और उसके भाई सुकांत के दफ्तर से भी मिले कई दस्तावेजों की छानबीन शनिवार को की गई। इससे मिले तथ्यों की सच्चाई को परखा जा रहा है। उधर सोमवार को निकांत की रिमाण्ड अर्जी पर सुनवाई होनी है। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे अभिषेक प्रकाश के खिलाफ शिकायत होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। शासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।