Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband reached police station with a complaint said wife loves someone else i am ready to get them married

पत्नी किसी और से प्यार करती है... मैं दोनों की शादी कराने को तैयार; तहरीर लेकर थाने पहुंचा पति

  • एक युवक की शादी 4 साल पहले हुई थी। उसकी ढाई वर्ष की एक बेटी भी है। पति का कहना है कि शादी के पहले से पत्नी का किसी से संबंध है। उसे लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, जब वह विदेश चला गया तो पत्नी दूसरों से वीडियो कॉल, चैटिंग करने लगी।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSat, 12 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी किसी और से प्यार करती है... मैं दोनों की शादी कराने को तैयार; तहरीर लेकर थाने पहुंचा पति

गोरखपुर के खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में साउथ अफ्रीका से कमाकर लौटा युवक पत्नी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। उसका आरोप है कि उसके विदेश में रहने के दौरान पत्नी का किसी और से संबंध हो गया। उसने यहां तक कह दिया कि अगर वह किसी और प्यार करती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है, उसे छोड़ दें। वह खुद उसकी दूसरी शादी करवा देगा। हालांकि, थाने में आई पत्नी ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

उनवल इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उसकी ढाई वर्ष की एक बेटी भी है। पति का कहना है कि शादी के पहले से पत्नी का किसी से संबंध है। उसे लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, जब वह विदेश चला गया तो पत्नी दूसरों से वीडियो कॉल, चैटिंग करने लगी। इसका संदेह होने पर अचानक घर आए पति ने पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज चेक किया तो उसमें अश्लील चैटिंग मिली। इसे लेकर पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

पत्नी बोली- मारपीट और संदेह करते हैं पति

इसके बाद युवक थाने पहुंच गया और पुलिस से फरियाद की है। खजनी थाने में पहुंची पत्नी ने बताया कि पति उससे मारपीट करते हैं और संदेह करते हैं। जबकि, पति ने कहा कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रहना चाहती है तो वह उसे छोड़ देगा और उसकी दूसरी शादी करा देगा। थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का मामला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:विनय शंकर ने नहीं दिए ईडी के सवालों के जवाब, अब निदेशक-प्रमोटरों से होगी पूछताछ

संतकबीरनगर में पति ने करा दी थी पत्‍नी और उसके प्रेमी की शादी

बता दें कि अभी हाल ही में संतकबीरनगर में एक पति ने अपनी पत्‍नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी। गांववालों के सामने मंदिर में हुई इस शादी के बाद पत्‍नी अपने बच्‍चों और पति को छोड़कर प्रेमी के घर चली गई थी लेकिन हफ्ते भर में प्रेमी की मां ने उसे उसके पति को वापस लौटा दिया। नई सास ने लोगों से कहा कि उसे महिला के पति और बच्‍चों का दुख नहीं देखा जाता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें