विनय शंकर ने नहीं दिए ईडी के सवालों के जवाब, अब निदेशक-प्रमोटरों से होगी पूछताछ
- ईडी ने शुक्रवार दोपहर बाद दोनों आरोपितों को फिर से कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ईडी ने 6 अप्रैल को लखनऊ से नोएडा तक इनके 11 ठिकानों पर छापे मारे थे। कई दस्तावेज बरामद होने के बाद ईडी ने विनय शंकर और अजीत को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने 11 अप्रेल तक इनकी रिमाण्ड स्वीकृत की थी।

बैंक की करोड़ों रुपए की रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उसके सहयोगी अजीत पाण्डेय की रिमाण्ड अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन विनय शंकर तिवारी ने कई सवालों का जवाब ही नहीं दिया। उनकी देखादेखी अजीत पाण्डेय भी सहयोग करते नहीं दिखे। ईडी के अफसरों ने कहा कि विनय ने पूरी रिमाण्ड अवधि में जांच में ठीक से सहयोग नहीं किया। उन्हें ईडी दोबारा भी रिमाण्ड पर ले सकती है।
ईडी ने शुक्रवार दोपहर बाद दोनों आरोपितों को फिर से कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ईडी ने छह अप्रैल को लखनऊ से नोएडा तक इनके 11 ठिकानों पर छापे मारे थे। कई दस्तावेज बरामद होने के बाद ईडी ने विनय शंकर और अजीत को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही कोर्ट ने 11 अप्रेल तक इनकी रिमाण्ड स्वीकृत कर दी थी।
ईडी सूत्रों का कहना है कि विनय शंकर की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज और उसकी सहयोगी कम्पनियों के बीच लेन-देन को लेकर कई सवालों का संतोषजनक जवाब दोनों आरोपितों ने नहीं दिया है। कम्पनी के कई लेन-देन का ब्योरा उनके सामने रखा गया था पर गोल मोल जवाब ही देते रहे। इस पर ही निर्णय लिया गया है कि इनकी कम्पनियों के निदेशक और प्रमोटरों से भी जल्दी पूछताछ की जाएगी।
कांग्रेस बोली-बदले की भावना से हो रही कार्रवाई
सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। गुरुवार को विनय शंकर के भाई पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात के अगले दिन शुक्रवार को गोरखपुर में उनके आवास तिवारी हाता पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। अजय राय ने पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार को ब्राह्मण विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि हरिशंकर तिवारी के परिवार ने हमेशा समाज और जनता की सेवा की है। इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरिशंकर तिवारी एवं उनके पुत्रों कुशल तिवारी और विनय तिवारी ने समाज व जनता की सेवा की, लेकिन सरकार उनके परिवार के बैंकिंग मामलों में आए निर्णय पर अमल न करते हुए दुराग्रह की भावना से काम कर रही है।
अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। सूबे की कानून व्यवस्था पर सर्वोच्च न्यायालय ने कह रहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हाता पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पूर्व सांसद कुशल तिवारी से मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि वे लखनऊ में थे, उनके पुत्र ईशान तिवारी को उन्होंने समर्थन का भरोसा दिलाया।
नोटिस के बाद भी क्यों नहीं आ रहे थे?
ईडी सूत्रों के मुताबिक एक अधिकारी ने नाराजगी के साथ विनय शंकर से पूछा कि वह कई नोटिस के बाद भी क्यों नहीं आ रहे थे। इसको लेकर उन्होंने कई कारण बताए लेकिन ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए। ईडी ने पहले इन दोनों को नोएडा व गोरखपुर ले जाने का भी मन बनाया था लेकिन जांच में सहयोग न करने की वजह से उन्हें नहीं ले गई। अब कुछ तथ्यों पर पड़ताल के बाद ईडी विनय शंकर को फिर रिमाण्ड पर ले सकती है।